jamshedpur today news -टीम अपर्णा एवं बंग बंधु संस्था द्वारा परसूडीह क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया ।
जमशेदपुर : टीम अपर्णा एवं बंग बन्धु संस्था के संयुक्त तत्वावधान में परसूडीह प्रमथनगर, विद्यासागर पल्ली, करनडीह, परसूडीह बाजार एवं शिव मंदिर क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसके तहत ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव के साथ-साथ पूजा पंडालों तथा आस-पास के घरों एवं दुकानों को सेनिटाइजर भी किया गया।
गौरतलब हो कि लंबे समय से विद्या सागर पल्ली क्षेत्र में कूड़ा कर्कट का अंबार लगा था। फलस्वरूप स्थानीय समाजसेविका अपर्णा गुहा पहल कर उक्त कचरें की साफ-सफाई कराईं। इस कार्य में स्थानीय मुखिया पानो मुर्मू एवं बीडीओ का पहल प्रशंसनीय था । वहीं सफाई वाले उक्त स्थल पर कचरा न फेंकने का अनुरोध करता एक बैनर लगाया गया। जिसपर लिखा है कूड़ा-कर्कट फेंककर बीमारियों को आमंत्रित न करें।
स्वच्छता हेतु आयोजित श्रमदान कार्यक्रम में अपर्णा गुहा, राजेश रॉय, प्रोशांतो, उत्तान मुखर्जी, आशिमा मुख़र्जी,सोमजीत दास ,इंद्राणी सरकार ,जोपोमाला ,रोहित सिंह, तन्मय स्वर्णकार,,सुब्रोतो बरुआ, मोना दी,दीप समेत बंगबंधु संस्था के अन्य सदस्य तथा अपर्णा गुहा टीम के
सदस्य मौजूद थे।
Comments are closed.