Jamshedpur Today News :कल कंदरबेडा हाईवे में बाबा जगसिर सिंह उर्फ़ जग्गी बाबा का होगा भव्य स्वागत :जागती ज़मीर वाले
जमशेदपुर।
जमशेदपुर की सिख संस्था जागती ज़मिर की ओर से किसानी आंदोलन के हीरो जगसिर सिंघ जग्गी बाबा जी कल जमशेदपुर पहुँच रहे है हाईवे कंदरबेडा में उनक़ा स्वागत जागदी ज़मीर के सदस्यों के ओर से स्वागत किया जाएगा संडासों ने बताया की कल 12 बजे नोजवान साकची गुरदुवरा में इकट्ठे होगे वह से 12:30 बजे हाईवे के लिए निकलेगे सदस्यों ने जमशेदपुर के नोजवानो से अपील की है की वो सब सक़ची गुरदुवरा साहिब में इकठे हो ओर वह से निशान साहिब की अगुवाई में नोजवान हाईवे पहुँचेंगे जागती ज़मिर के सदस्यों ने गुरदुवरा कमेटियों से भी अपील है की जग्गी बाबा के स्वागत के लिए वो भी शामिल हो ओर उनक़ा ज़ोर दार तरीक़े से स्वागत करे वही जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि तक़रीबन 2 बजे जग्गी बाबा को शहर के गुरदुवरा साहिब सक़ची में लाया जाएगा जगसिर सिंघ जग्गी बाबा जी ने शहर की संगत से अपील की है की वो ज़दा से ज़दा गिनती में समागम में शामिल हो एक विडीयो संदेश के साथ जागती ज़मिर के सभी सदस्यों का धनवाद भी किया है
Comments are closed.