Jamshedpur Helth News:अटल मोहल्ला क्लिनिक में जिला डी0एन0टी टीम के द्वारा नि:शुल्क एक दिवसीय चर्मरोग जाँच शिविर का आयोजन किया गया
*▪️कुष्ठ रोगी का जल्द पहचान कर इलाज शुरू करने से दिव्यांगता से बचाया जा सकता है और इसका ईलाज सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में नि:शुल्क उपलब्ध हैं- डॉ राजीव लोचन महतो, जिला कुष्ठ परामर्शी
जमशेदपुर।
राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम (शहरी क्षेत्र) अंतर्गत अटल क्लिनिक , धातकीडीह में नि:शुल्क एक दिवसीय चर्मरोग जाँच शिविर का आयोजन किया गया। जाँच शिविर का उद्घाटन जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ0 राजीव लोचन महतो तथा कायचिकित्सक राज कुमार मिश्रा ने किया।
डॉ0 राजीव ने कहा कि सभी को मिल कर कुष्ठ उन्मूलन के लिए प्रयासरत करना चाहिए। कुष्ठ रोग का सही समय पर ईलाज कराने से दिव्यांगता से बचा जा सकता है।उन्होंने बताया कि कुष्ठ रोगियों से भी समान्य रोगी जैसा व्यवहार करने तथा नियमित रूप से एम0डी0टी0 दवा का सेवन करने से यह बिल्कुल ठीक हो सकता है।
कायचिकित्सक राज कुमार मिश्रा ने मौके पर उपस्थित लोगों को कुष्ठ रोग के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कुष्ठ रोग छुने से नहीं फैलता है और न यह पिछले जन्म का पाप से कोई संबंध है। इसका ईलाज सभी सरकारी स्वास्थ केन्द्रों में नि:शुल्क है तथा दवा एवं परामर्श भी नि:शुल्क दिया जाता हैं ।
उनके द्वारा कुष्ठ रोग से दिव्यांग हुए मरीजों को सेल्फ केयर करवाया गया तथा सेल्फ केयर के महत्व की जानकारी भी दी गई । कुष्ठ रोगियों को गर्म चीजों को हाथों से न पकड़ने तथा ठण्डे मे आग सेकने मे सावधानी बरतने को बोला गया।
डॉ0 राजीव के द्वारा रिकन्सट्रक्टिभ सर्जरी के बारे में बताया गया। इस सर्जरी के द्वारा कुष्ठ रोगियों के हाथ, पैर तथा आँखों की दिव्यांगता को दूर किया जाता है। चर्मरोग जाँच शिविर में कुल 23 मरीजों की जाँच की गई जिसमें 01 कुष्ठ रोगी की संपुष्टि कि गई। इस कार्यक्रम को सफल बनानें में सभी सहियाओं का अहम योगदान रहा।
Comments are closed.