Jamshedpur Today News :असहाय लोगों के सेवा में अर्पण का कार्य अनुकरणीय- काले
अर्पण ने आज दो परिवारों में की राशन सेवा
jhrakhand
जमशेदपुर की अग्रणी सामाजिक संस्था अर्पण ने अपने सेवा कार्य को जारी रखते हुए आज दो जरुरतमंद परिवारों में बेटी की शादी हेतु सहयोग स्वरुप राशन सामग्री उपलब्ध कराई ।
अर्पण संस्था के संरक्षक भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने कहा की अर्पण संस्था के अध्यक्ष , सभी सदस्य एवं सभी सुभचिंतकों। द्वारा लगातार समाज के जरूरतमंदों के लिये चलाये जा रहे सेवा के कार्य की जितनी भी प्रशंसा की जाये वह कम है, काले ने कहा की उन्हें भरोसा है की यह नेक कार्य आगे भी जारी रहेगा।
काले ने सभी सदस्यों की भूरी भूरी प्रशंसा के साथ सभी को साधुवाद भी दिया।
इस सेवा कार्य को सफल बनाने में संस्था के जूगुन पांडे, महेश मिश्रा, उपेन्द्र कुमार, बिभाष मजुमदार, प्रिंस सिंह, घनश्याम भिरभरिया, विक्रम ठाकुर, टोनी सिंह, सुमन कुमार, सुशील पांडे, रवि गिल, सरबजीत सिंह टोबी, सौरव चटर्जी, मनोज हलदर, मनोज मुखी, रामा राव, अनूज मिश्रा एवं अन्य सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही
Comments are closed.