
जमशेदपुऱ।
आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं जमशेदपुर ब्लड बैंक के सहयोग से ब्लड बैंक में ए नेगेटिव के क्राइसिस पर 10 यूनिट A- (ए नेगेटिव) ब्लड जमशेदपुर ब्लड बैंक में डोनेशन हुआ प्रचंड गर्मी एवं जरूरतमंदों की आवश्यकता को देखते हुए A- (ए नेगेटिव) की अत्यंत आवश्यकता थी जमशेदपुर ब्लड बैंक में ए नेगेटिव ब्लड की क्राइसिस को देखते हुए व्हाट्सएप के माध्यम से ए नेगेटिव ब्लड ग्रुप के रिक्वायरमेंट का मैसेज से लोगों को रक्तदान करवाया गया इस कार्यक्रम में मारवाड़ी युवा मंच के पंकज मोनिका ,डॉक्टर एलबी सिंह, कांड्रा से सोहन गुप्ता, राकेश रजक, सुफल तंतुबीई एवं सुनील आनंद का सहयोग रहा