जमशेदपुर।
अखिल भारतीय लोधी क्षत्रिय महासभा के जुगसलाई केंद्रीय कार्यालय के प्रांगण में आज शहीद दिवस के अवसर पर शहीद भगत सिंह ,शहीद राजगुरु , शहीद सुखदेव को दीप प्रज्वलित कर तथा माल्यार्पण कर शहीद दिवस पर नमन किया गया ।
समाज के राजकुमार सिंह ने कहा मां भारती के वीर शहीद भगत सिंह से युवाओं की प्रेरणा होनी चाहिए ताकि युवा देश प्रति जागरूकता और रक्षा के लिए तैयार रहें और जरूरत आने पर देश की रक्षा के लिए प्राण की आहुति भी दे सके
आज के कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक एवं युवा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह लोधी अध्यक्ष किशनलाल वर्मा, महासचिव ज्वाला सिंह लोधी महिला उपाध्यक्ष श्रीमती कंचन वर्मा जुगसलाई प्रभारी श्रीमती मेघा लोधी तथा जे शिवकुमार एवं कार्यकारिणी के काफी सदस्य उपस्थित थे ।
Comments are closed.