Jamshedpur Today News:पूर्व मंत्री के किये कार्यो पर श्रेय लेने की होड़ में लगे है मंगल कालिंदी :- अप्पू तिवारी
Jamshedpur।
झारखण्डा के जमशेदपुर के आजसू के प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से मंगल कालिंदी पर हमला बोला है और आरोप लगाया है कि पूर्व मंत्री श्री रामचन्द्र सहिस के कार्यो को अपना कार्य बता श्रेय लेने का ढोंग कर रहे है मंगल कालिंदी, अप्पू तिवारी ने बताया कि बोड़ाम कालेज की मांग लम्बे समय से चले आ रही थी जो पूर्वव्रती सरकार में मंत्री रहे लोकप्रिय विधायक के अनुसंशा और सदन में उठाये सवाल और जनता से किये वायदे को पूरा करने का संकल्प लेकर कार्य किया था लेकिन वर्तमान सरकार और विधायक मंगल कालिंदी ने अपनी ओछी राजनीति का परिचय देते हुए श्रेय लेने की भूल कर रहे है लेकिन क्षेत्र की जनता आजसू पार्टी के लोकप्रिय नेता और पूर्व मंत्री श्री रामचन्द्र सहिस के प्रति पूरी आस्था व्यक्त कर रहे है और आगामी चुनाव में इसका परिणाम देखने मिलेगा ।
अप्पू तिवारी
9263598533
Comments are closed.