जमशेदपुर व्यवहार न्यायलय के अधिवक्ता सह श्री श्री हनुमान मंदिर निर्माण समिति के पैरवीकार प्रभात शंकर तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि न्यायालय परिसर में अभी ठीक से चलना नही सीखे वैसे लोग भी वरिष्ठ अधिवक्ताओं के बारे बेतुका टिपण्णी करते हैं। जिनको PR बांड और interim बांड का फर्क नही पता न्यायालय प्रक्रिया और उसके आदेश को गलत रूप से पेश कर प्रेस विज्ञप्ति जारी करतें हैं। बेहद दुर्भाग्यपूर्ण एवं दुःखद है कुछ दिन हुए नही न्यायालय में आये और यहां के न्यायिक प्रक्रिया में हिस्सेदारी भी सही ढंग से नही सिख पाए वैसे लोग सीखने के वजाय यहाँ भी राजनीतिक अखाड़ा समझ न्यायलय और वरीय अधिवक्ता के मान सम्मान को ठेस पहुचाने लगे है। जो खुद अभियुक्त हैं साकची हनुमान मंदिर के मामले में जिनके ऊपर कई आरोप है और वैसे लोगो द्वारा धार्मिक मामलों में अड़चन पैदा करते है वो क्या जानेंगे न्यायालय में वरिष्ठ अधिवक्ताओं का सम्मान करना,वैसे लोग मीडिया के सामने बड़ा बनने की चाहत में अपनी प्रतिस्ठा को धूमिल कर रहे है जो न्यायिक प्रकिया में उचित नही
Comments are closed.