जमशेदपुर।
पूर्वी सिहभूम जिला के बहरागोड़ा प्रखंड की पाथरी पंचायत भवन में पाथरी पंचायत के उपमुखिया का चयन सोमवार को निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार साहु की देखरेख में किया गया । मतदान के बाद अभिजीत जाना को उप मुखिया के रूप चयन किया गया। । प्रखंड विकास पदाधिकारी ने उप मुखिया का प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए सभी वार्ड सदस्यों को शपथ दिलाई तथा शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में बीडीओ श्री साहु के अलावे ,जिला परिषद सदस्य श्री भुपति नायक मुखिया तड़ित मुंडा , अरिजीत जाना ,प्रसेनजीत जाना, तारकेश्वर घोष, राश्वेशर जाना दिलीप विशाल ,शरद चंन्द्र मुंडा, विजन षंड आदि उपस्थित थे
Comments are closed.