jamshedpur
नागरिक सुविधा मंच के झारखंड के संरक्षक एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अभय सिंह एवं नागरिक सुविधा मंच के शशि कुमार मिश्र संयोजक झारखंड के नेतृत्व में विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी का आज स्थानीय परिसदन में जोरदार तरीके से स्वागत किया गया सर्वविदित है कि बाबूलाल मरांडी ने जुबली पार्क के गेट के ताले खुले इस बात को लेकर टाटा स्टील हम जिसको के अधिकारियों से उन्होंने वार्ता की थी और उन्होंने उन्होंने नागरिक सुविधा मंच के इस बैनर तले आंदोलन को समर्थन दिया था सर विदित है या आंदोलन सफल रहा और आगे भी या आंदोलन जारी रहेगा जमशेदपुर में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं का भी बहुत सहयोग रहा जिसे नागरिक सुविधा में उन्हें धन्यवाद देती है इसी इसी प्रकार जमशेदपुर में जब भी इस प्रकार की दुखदाई स्थिति होगी नागरिक सुविधा मंच अपने आंदोलन को आगे करेगा आज इन्हीं कारणों से श्री बाबूलाल मरांडी जी का स्वागत किया गया
मुख्य रूप से भूषण दीक्षित केशव सिंह कमलेश सिंह राकेश दुबे राहुल तिवारी प्रोफेसर त्रिलोकीनाथ पहाड़ सिंह अनिल चौहान जारी सिंह अंकित शुक्ला सहित काफी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Comments are closed.