Jamshedpur Today News -छठ पर्व पर शीतला माता मंदिर सेवा समिति द्वारा पूजा समाग्री ,सुप फल वितरण

254
AD POST

JAMSHEDPUR।

AD POST

मंगलवार को संध्या 4 बजे शीतला माता मंदिर समिति गड़ाबासा बागबेड़ा द्वारा मंदिर प्रांगण में लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर सुप,फल,एवयम पूजा समाग्री का वितरण किया गया ,

वितरण कर रहे शीतला माता मंदिर के संयोजक सह आजसू जिला अध्यक्ष श्री कन्हैया सिंह,आनन्द ओझा,मुखिया मायावती टुडू,वार्ड सदस्य पूजा कुमारी,राजेन्द्र सोनकर,विनय शर्मा झुन्नू कुँवर,मास्टर आयुष के सौजन्य से आसपास के छठ व्रतियों को कोई परेशानी नही हो इसका ख्याल रखते हुए कोविण के गाइड लाइन के तहत ही पूजा करने और पूजा में हर सम्भव सहयोग का आश्वासन किया गया ,
उक्त अवसर पर श्री कन्हैया सिंह ने कहा कि हर वर्ष के तरह इस वर्ष भी हम सभी ने मिलकर छठ व्रतधारियो खासकर श्रधालुओ को कोई परेशानी नही हो ऐसा कार्य करते है ,ताकि आस्था के पर्व में कोई भी श्रद्धालू पूजा से वंचित न हो सके और यह अपराध उसके मन मे कतई नही आई चाहिए कि कोविण 19 के वैश्विक महामारी में पूजा करने में असमर्थता जाहिर करे साथ ही श्री सिंह ने यह भी कहा कि आगे भी जरूरत पड़ेगी तो ऐसे अवसर पर पूरी शीतला माता समिति बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगी

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

21:18