जमशेदपुर। पूर्वी सिहभूम जिला के घाटशिला कॉलेज में शैक्षणिक मॉडल प्रदर्शनी के दौरान रॉकेट फटने से प्रदर्शनी में शामिल 8 छात्र घायल हो गए। घटना तब हुई जब प्रदर्शनी में शामिल छात्र रॉकेट के प्रक्षेपण की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान एक छात्र ने जल्दबाजी के कारण ब्लास्ट की बटन पहले ही दबा दिया और रॉकेट जमीन पर ही फट गया।
घटना के बाद थोड़ी देर के लिए भगदड़ की स्थिति हो गई इस दौरान करीब 8 छात्र घायल हो गए जिसमें विज्ञान संकाय की दो छात्राएं शामिल है सभी घायल को घाटशिला अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया यहां 5 को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई वही तीन की हालत गंभीर देख एमजीएम रेफर कर दिया गया हालांकि बात में 2 छात्रों को भी छुट्टी एमडीएम अस्पताल से दे दी गई फिलहाल एक का इलाज चल रहा है छात्र-छात्राओं के हाथ चेहरा और शरीर के अन्य भागों झुलस गए हैं
Comments are closed.