Jamshedpur Today News:एहसास का धातकीडीह में दावत ए इफ्तार, 600 लोग हुए शामिल

मरहूम पत्रकार नदीम अहसन के मगफिरत के लिए हुई दुआ

189

जमशेदपुर : रविवार को धतकीडीह में सामाजिक संस्था एहसास के द्वारा मरहूम पत्रकार नदीम अहसन की याद में दावत ए इफ्तार का आयोजन किया गया. जमशेदपुर के वरिष्ठ पत्रकार नदीम अहसन का पिछले साल 16 अप्रैल को लंबी बीमारी से ग्रस्त होने के कारण इंतकाल हो गया था. रोजा खोलने से पूर्व इजतेमाई दुआ में लगभग 600 लोग उपस्थित हुए. रोजेदारों और शहर के सभी वर्ग के लोगों ने शहर में अमन और शांति की दुआ की.

इस आयोजन में शहर भर से हर समुदाय के लोग एवं रोजेदारों ने भारी संख्या में भाग लिया
इफ्तार के बाद नमाज-ए-मगरिब (संध्या में पढ़ी जाने वाली नमाज) अदा की गई.
एहसास के अहमद जाकी ने कहा नदीम अहसन सर को पूरा समाज याद करता है, आज यहा उपस्थित सभी धर्म के लोग इसका प्रमाण है. यह इफ्तार भव्य कौमी एकता के दृष्टि से अपनी अलग महत्व एवं छाप छोड़ गई है।
इफ्तार के आयोजन मुख्य रूप से तनवीर अहसन, उमर खान, मो अजहर, शाहबाज बॉन्ड, परवेज खान समेत एहसास के पूरी टीम ने किया.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More