JAMSHEDPUR TODAY NEWS : दस खबर रात दस बजे तक

202

जमशेदपुर की दस खबरें

  1. जमशेदपुर। पूर्वी सिहभूम जिला के कोवाली थाना क्षेत्र में सोमवार की रात एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता हैं कि ट्रक चालक  ट्रक से उतर कर शौच के लिए जा रहा था। उसी वक्त पीछे से आरही दुसरी ट्रक से ट्रक चालक को धक्का मारते हुए ख़ड़ी ट्रक में धक्का मार दिया। इस सड़क हादसा में दो लोगो की मौत हो गई है।
  2. जमशेदपुर।  कोल्हान के सबसे बड़े अस्पताल एमजीएम में मंगलवार को मरीजों और उनके साथ आने वाले अटेंडर की सुविधा हेतु नया शौचालय खोला गया है. सुलभ इंटरनेशनल ने इसे तैयार किया है.
  3. जमशेदपुर । कदमा थाना अंतर्गत नील सरोवर पार्क के पास इवनिंग वॉक कर रहे राणा प्रताप पथ, गोविंद नगर निवासी मन्नू रजक पर अज्ञात ने चापड़ से जानलेवा हमला किया. इस घटना में मन्नू के सिर पर गंभीर चोट आई है. थाना में मामला दर्ज करा दिया गया हैं।
  4. जमशेदपुर। मानगो स्थित वर्कर्स कालेज मे दो छात्र संगठन आपस में ही भीड़ गए. जहां दोनों संगठन के सदस्यों के बीच जमकर लात घूंसे चले, जिसके बाद मौजूद लोगों और छात्रों ने किसी तरह मामले को शांत करवाया. मौके पर पुलिस भी पहुंची. फिलहाल मामले की जाँच कर रही है.
  5. शहर के दो अलग अलग थाना क्षेत्र में दो लोगो ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । पहला मामला मानगो थाना क्षेत्र के गोकूलनगर का है। जहां एक नाबालिग छात्र ने घर में फासी लगा ली। वही दुसरा मामला गोविदपूर थाना क्षेत्र के  छोटा गोंविदपुर के रहने वाले 52 वर्षीय व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली हैं।
  6. जमशेदपुर ।गोलमुरी अंतर्गत जॉगर्स पार्क में आयोजित होने वाली भव्य काली पूजा महोत्सव को लेकर आयोजन समिति का पुनर्गठन किया गया। सोमवार को जॉगर्स पार्क में आयोजित नवयुवक चेतना मंच की बैठक में सर्वसम्मति से वृहद पूजा आयोजन एवं इसके आयोजन निमित्त कमिटी का विस्तार हुआ। इस दौरान रामेश्वर कुमार को अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
  7. जमशेदपुर में लायंस क्लब के द्वारा यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया जहां लोगों के बीच हेलमेट का वितरण कर लोगों को सड़क सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी गई।जुबली पार्क गेट के समीप लायंस क्लब ने जागरूकता अभियान में बतौर मुख्य अतिथि यातायात डीएसपी कमल किशोर मौजूद थे । जहां 50 से अधिक लोगों के बीच हेलमेट का वितरण किया गया।
  8. जमशेदपुर। गुजरात के खेड़ा जिले के मातर तहसील के उढेला गांव में बीते नवरात्रि के मौके पर हुए साम्प्रदायिक हिंसा की जांच की मांग मूलवासी संघ ने किया हैं। इसको लेकर मूलवासी संघ  नें राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन उपायुक्त को सौपा है।
  9. जमशेदपुर।मंगलवार को जमशेदपुर में यूथ कांग्रेस की ओर से भोंपू बजाओ पीएम जगाओ रैली का आयोजन किया गया, जिसमें युवा कांग्रेसी साकची आम बागान से लेकर जिला मुख्यालय तक भोंपू बजाते हुए पहुंचे और जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया. इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रदेश यूथ कांग्रेस की उपाध्यक्ष सह जिला प्रभारी निशा भगत ने बताया कि जब देश में पेट्रोल 60- 70 रुपए के बीच और एलपीजी सिलेंडर के दाम 600- 700 के बीच थे, उस वक्त भाजपा ने इसे महंगाई का मुद्दा बताकर लोगों को सरकार के खिलाफ भड़काकर गुमराह कर सत्ता हासिल किया. 15 लाख रुपए का सब्जबाग दिखाकर सत्तासीन हुई.
  10. जमशेदपुर। शहर के जगह जगह ठेला लगाकर खाध सामग्री बेचने वाले दुकानदार वालों के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई शुरु कर दी है। उसी क्रम में धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम संदीप कुमार मीणा, के निर्देशा पर एम.जी.एम मेडिकल कॉलेज परिसर के बाहर ठेला लगाने वालों के खाद्य सामग्री की जांच की गई। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने बताया कि जांच के क्रम में ठेला पर समोसा, सत्तु रोटी, पकौड़ी, डोसा, अंडा एवं चाय बनाने वाले से FSSAI का रजिस्ट्रेशन मांगा गया तो वह दिखाने में असमर्थ रहे। साथ ही खाद्य पदार्थों के निर्माण में FSSAI के अधीन बनाए गए मानक जैसे एप्रोन, सर को ढक कर रखना जैसी आधारभूत पैमाना पर भी खरे नही पाये गये जिससे ग्राहकों को टाइफाइड जैसी बिमारी होने की संभावना हो सकती है । उक्त व्यवसायियों द्वारा किया जा रहा कार्य खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की धारा 56 का उल्लंघन है। सभी ठेला वालों से खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत विधिसम्मत अर्थ दंड अधिरोपित किया गया है। उक्त सभी अस्वस्थकर भोजन पकाने एवं परोसने वाले ठेलों से 1000- 1000 रुपये का अर्थ दंड वसूला जाएगा जिसे एक सप्ताह के अंदर जमा करना है, यदि संबंधित ठेला संचालकों द्वारा ससमय जुर्माना जमा नहीं किया गया तो ठेला जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More