JAMSHEDPUR TODAY NEWS -विद्यासागर विद्यालय के पुराने छात्रों ने अपने शिक्षकों का किया सम्मान

वर्ष 2000 बैच के बच्चों के द्वारा आयोजित हुआ री यूनियन

209

JAMSHEDPUR

कई वर्ष बीत जाने के बाद भी अगर छात्र – छात्राएं अपने पुराने शिक्षकों को याद करते है और सम्मान देते है तो शिक्षकों को यह मान लेना चाहिए कि उनके द्वारा दी गयी शिक्षा सही है. बच्चों के सफल होने के बाद भी अगर उनके भीतर शिष्टाचार और आदरभाव दिखे तो शिक्षकों को भी अपने छात्रों पर गर्व होना चाहिए. यह शिष्टाचार और प्यार विद्यासागर विद्यालय के वर्ष 2000 बैच के बच्चों में देखने को मिलता है. उक्त बातें वर्ष 2000 बैच के री यूनियन कार्यक्रम के दौरान शिक्षक भगवान सिंह ने कहा. उन्होंने बताया कि वर्ष 2000 बैच के बच्चों के द्वारा यह कार्यक्रम दूसरी बार आयोजित की गयी है. जो भी काफी सराहनीय है. अपने काम में व्यस्त रहने के बाद भी अपने दोस्तों और पुराने शिक्षकों के साथ कार्यक्रम का आयोजन करना, उन्हें सम्मान देना गर्व की बात है. रविवार को विद्यासागर विद्यालय बामनगोड़ा स्कूल के 2000 बैच के बच्चों के द्वारा री यूनियन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यालय के एलुमनाई करीब 20 साल बाद एक-दूसरे से मिले. लंबे अरसे बाद अपने दोस्तों को देख किसी के आंसू छलके तो कोई पुराने किस्सों को साझा करने बैठ गया. परीक्षा के दिनों में रात-रात भर एक साथ पढ़ना तो स्काउट कैंप में रामायण सर के साथ दिल खोल कर मस्ती करने की न जाने कितनी यादें कार्यक्रम में यहां फिर साझा हुई. सभी एक दूसरे के प्रोफेशन के बारे में जानकारी प्राप्त किये. कार्यक्रम के दूसरे पाली में कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षकों को सम्मान के रूप में बैच के द्वारा एक स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया. साथ ही कार्यक्रम में शामिल सभी बच्चों को भी आयोजन समिति की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया. इस मौके पर आयोजन समिति के प्रमुख संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि उन्होंने कई वर्ष से इस कार्यक्रम को आयोजित करने की तैयारी कर रहे थे. अभी भी कई सहपाठी उनके संपर्क में नहीं है. लेकिन अगले वर्ष के कार्यक्रम में और भी सहपाठियों को जोड़ा जायेगा. कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए स्कूल की प्राचार्या प्रतिभा वर्मा समेत सभी शिक्षकगण का धन्यवाद दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में विनय गिरी, सनोत पात्रो,अमित शर्मा , चांद, देवानंद सिंह ,शान्तनू दास , राजीव सिंह , कुहेलिका, टुंपा , चैताली ,नेहा सिन्हा ,ममता सांडिल , सोनी, मोनी आरती, प्रीति,प्रतिमा समेत कई एलुमनाई का पूरा पूरा योगदान रहा.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More