
jamshedpur
साकची स्थित गंभीर टायर हाउस में धनतेरस के अवसर पर प्रति दो टायर की ख़रीद पर एक लीटर पेट्रोल फ़्री में ग्राहकों को देने की पेशकश की गयी ! इस अवसर पर प्रतिष्ठान के मालिक एवं ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फ़ेडरेशन के
पूर्वी भारत अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर ने कहा कि पेट्रोल डीज़ल की लगातार बढ़ती क़ीमतों के कारण लगातार महंगाई बड़ रही है लोग महंगाई की मार से त्राही त्राही कर रहे है परंतु केंद्र सरकार कुंभकर्णी नींद सो रही है उन्हें जनता की परेशनीयो से कोई सरोकार नही है ! हम जनता की आवाज़ बनकर केंद सरकार तकपहुँचाना चाहते है की बिना देर किए केंद्र सरकार पेट्रोल डीज़ल की क़ीमतें कम करे ताकि बढ़ती महंगाई पर रोक लग सके ओर लोग ख़ुशहाली की ज़िंदगी जी सके!