Jamshedpur Today News:टीएसडीपीएल में 20% बोनस के साथ 2000 का गिफ्ट
3.39 करोड़ बंटेंगे, 510 कर्मचारियों को मिलेगा लाभ
जमशेदपुर।
टीएसपीडीएल में आज कर्मचारियों के बोनस पर प्रबंधन और यूनियन के बीच समझौता हुआ। बोनस वार्ता में 20% प्रतिशत बोनस के साथ 2000 रुपए गिफ्ट के रूप में देने पर सहमति बनी।
बोनस का लाभ 510 कर्मचारियों को मिलेगा जिसमे जमशेदपुर के 296 कर्मचारी शामिल हैं। बोनस में कर्मचारियों को न्यूनतम 59439 रुपए और अधिकतम 95849 रुपए मिलेंगे। बोनस में कुल 3.390 करोड़ रूपये कर्मचारियों के बीच वितरित किए जायेंगे। बोनस वार्ता में ठेका मजदूरों को भी जल्द स्थायी किए जाने पर सहमति बनी।
इस मीटिंग में मैनेजमेंट की तरफ से CHRO करण लखानी, जीएम अश्वनी कुमार, हेड एचआर शेखर झा, मुकुंद कुमार,और यूनियन की तरफ से राकेश्वर पांडेय, महामंत्री अमन जी, संजीव सिंह, सच्चिदानंद, एस बी राणा, अनीश झा, आर रवि, रमेश चौधरी, राकेश, रंजन मिश्रा , दिनेश कुमार और त्रिदेव सिंह समेत अन्य शामिल हुए।
Comments are closed.