JAMSHEDPUR TODAY NEWS -अमृत महोत्सव पर डालसा चला रहा गांव गांव में जागरूकता अभियान

175

जमशेदपुर । आजादी के 75 वें वर्षगांठ पर आयोजित भारत का अमृत महोत्सव व पैन इंडिया अवेयरनेस एंड आउटरीच प्रोग्राम के तहत डालसा द्वारा जिले में चलाये जा रहे जागरूकता अभियान से ग्रामीण लाभान्वित हो रहे हैं । डालसा टीम के लोग गावों में घर घर जाकर ग्रामीणों को जागरूक कर रहे हैं और उनके अधिकार व कर्तव्य का बोध कराकर कानूनी रूप से साक्षर किया जा रहा है । नालसा एवं झालसा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर द्वारा पूर्वीसिहभूम जिले के गली गली एवं गांव गांव में विगत 2 अक्टूबर से सघन अभियान चलाकर दलित , पीड़ित एवं गरीब लोगों को कानून के प्रति जागरूक किया जा रहा है , ताकि वे सजग रहकर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लें सकें । शनिवार को डालसा जागरूकता मोबाइल वैन बोड़ाम के मनोहरपुर सबर बस्ती में पहुँची और वहां ग्रामीणों को विधिक जानकारी दी गयी । इसके अलावे बोड़ाम प्रखंड के कई और गावों में भी शनिवार को जागरूकता अभियान चलाया गया और डोर टु डोर कम्पेनिंग कर ग्रामीणों के बीच पम्पलेट व बुकलेट भी बांटा गया । डालसा के मिशन को गांव गांव तक पहुँचाने में पारालिगल वोलिंटियर एवं पैनल अधिवक्ता अहम भूमिका निभा रहे हैं । मौके पर डालसा के जागरूकता अभियान में पैनल अधिवक्ता शमशाद खान , पीएलवी नागेन्द्र कुमार , अरुण रजक , निताई चन्द्र गोराई व राजीव महतो मुख्य रूप से मौजूद थे । यह अभियान आगामी 14 नवम्बर बाल दिवस के दिन तक चलेगा ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More