Jamshedpur today news:दिल्ली मेट्रो स्टेशन में एक सिक्ख युवक के कंकर (कृपाण) पर टिप्पणी करने वाले अफ़सर पर करवाई हो :जमशेदपुरी
जमशेदपुर।
जमशेदपुर के प्रचारक हरविंदर सिंह जमशेदपुर ने शोशल मीडिया पर वैरल हो रही एक घटना की कड़ी शब्दों में निंदा की है यह घटना नेहरू एंकलेव न्यू दिल्ली मेट्रो स्टेशन की है जहां एक सिक्ख युवक को कृपाण पहन के जाने से एक पुलिस अफ़सर ने माना कर दिया जिसके बाद यह ख़बर पूरी दुनिया में फेल गई हरविंदर ने दिल्ली सरकार एवं केंद्र सरकार को उस पुलिस वाले के किए गए वहवार के लिए उचित करवाई करने की माँग की है है हरविंदर ने कहा ये कोई पहली बार नहीं है जो इस तरीक़े की घटना सामने आइ है बार बार सिक्खों के कंकरों पर सवालिया निशान लगाया जाता रहा है उन्होंने कहा की सिक्ख की कृपाण किसी के ऊपर किरपा करने के लिए होती है है ना की किसी को नुक़सान पहुँचाने के लिए तो बार बार हमारी आस्था के ख़िलाफ़ खिलवाड़ क्यों होता है ये बर्दश योग नहीं है दूसरी ओर सविधान हमें इसका अधिकार देता है फिर इस तरीक़े का वहवार क्यों हो रहा है ये समझ से परे है हरविंदर ने इस मामले को सुलझाने के लिए दिल्ली सिक्ख गुरदुवरा प्रबंधक कमेटी के परधान परमजीत सिंघ कालका जी को पत्र लिखा है ओर इस पर कड़ी करवाई करने की माँग की है
Comments are closed.