Jamshedpur Today News:तीन दिवसीय मोइरंग यात्रा पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी सिंहभूम के प्रतिनिधि हुए रवाना
जमशेदपुर- कोरोना की वजह से पिछले 2 वर्षों से अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद द्वारा मोइरंग यात्रा नहीं हो पाई थी मगर इस वर्ष मोरंग यात्रा 12 से 15 अप्रैल तक मणिपुर की राजधानी इंफाल में संपन्न होगी। यहां देश भर से करीब 50 ऑफिसर और जवान प्रतिनिधि के रूप में शामिल होते हैं। इस वर्ष झारखंड प्रदेश के प्रतिनिधि के रूप में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी सिंहभूम के वरिष्ठ सदस्य सूबेदार मेजर पी एन राय पेटीऑफिसर हरेंदु शर्मा एवं पेटीआफ़िसर अर्जुन ठाकुर शामिल है। इस यात्रा के दौरान मणिपुर के राजभवन में प्रतिनिधियों के लिए प्रोग्राम का आयोजन होता है। और तीन दिन तक आसाम राइफल, मणिपुर संस्कृति कला केंद्र के द्वारा भी प्रोग्राम का आयोजन किया जाता है। साथ ही आजाद हिंद फौज के कार्यालय पर 14 अप्रैल को ध्वजारोहण का प्रोग्राम आयोजित होता है। जहां स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने 14 अप्रैल 1944 को अंग्रेजों के विरुद्ध युद्ध करते हुए मोरंग चौकी को आजाद कराया था और भारत का प्रथम तिरंगा फहराया था। वहां कार्यक्रम होने के बाद अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के प्रतिनिधि एक रैली निकालते हैं। हेड क्वार्टर पर जाकर समाप्त होती है। इस प्रोग्राम के माध्यम से पूरे देश के सैनिक मणिपुरी संस्कृति कल्चर एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस के योगदान एवं समर्पण की जानकारी प्राप्त करते हैं जिसके फल स्वरुप पूरे देश में देशभक्ति का संचार होता है।
Comments are closed.