JAMSHEDPUR-अधिक सेवा और अधिक काम के थीम पर इस वर्ष काम करेगी रोटरी – प्रतिम बनर्जी
जमशेदपुर के सातों रोटरी क्लब अध्यक्ष और सचिव ने संभाली नयी जिम्मेवारी
जमशेदपुर। रविवार को जमशेदपुर के सभी सात रोटरी क्लब के अध्यक्ष और सचिव को नये वर्ष 2021-22 के लिए संयुक्त रूप से आॅनलाइन कार्यक्रम का आयोजन कर नव निर्वाचित गवर्नर प्रतिम बनर्जी द्वारा प्रभार सौंपा गया। इससे पहले बिहार झारखण्ड रोटरी डिस्ट्रिक्ट के गवर्नर प्रतिम बनर्जी का प्रतिष्ठापन किया गया। आईपीडीजी राजन गंडोत्रा ने अपना कॉलर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के गले में डाल कर नयी जिम्मेवारी सौंपने की औपचारिकता निभायी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ए एस वेंकटेश, डायरेक्टर रोटरी इंटरनेशनल तथा विशिष्ट अतिथि कमल सांघवी, आईपीआरआईडी, चेयर रोटरी इंटरनेशनल ने सभी नये पदाधिकारियों को अपनी शुभकामनाएं दी। मुख्य अतिथि ए वेंकटेश ने पर्यावरण, महिला सशक्तिकरण, और सदस्यता अभियान से संबंधित इस वर्ष के प्रोजेक्ट लेकर चलने की सलाह दी। विशिष्ट अतिथि कमल सांघवी ने सभी को सेवा भाव से अपना सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने को कहा। साथ ही डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रतिम बनर्जी को आश्वस्त किया कि वे हर प्रोजेक्ट में उनके साथ हैं। प्रतिम बनर्जी ने अपने संबोधन में कहा कि हमें अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष शेखर मेहता के लक्ष्य और दृष्टि को ध्यान में रख कर और मिलकर आगे काम करना होगा। हमें और बेहतर और बड़े प्रोजेक्ट लेकर काम करना है ताकि विश्व स्तर पर हम अपनी अमिट छाप छोड़ सकें। अधिक सेवा और अधिक काम के थीम पर इस वर्ष रोटरी काम करेगी। सरकार के साथ मिलकर टीकाकरण और कोविड के प्रति जागरूकता अभियान में रोटरी क्लब कृत संकल्प ले चुका है। सदस्यों की संख्या बढ़ाने का प्रयास भी हमें करना होगा। इस अवसर पर सुचंदा बनर्जी, अंजू गंडोत्रा, जिला सचिव रोटेरियन अलकनंदा बख्शी, संजीव ठाकुर, एसपी बगरिया, सभी पूर्व जिला राज्यपाल, रोटरीलेट चिराग बनर्जी, सभी सात क्लब के वर्तमान तथा भूतपूर्व अध्यक्ष, सचिव, सदस्य गण आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर आयी आरएफएम ग्रुप ने गीत सुनाये और रोटरी वेस्ट की तरफ से एक नृत्य पेश किया। कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन शरत चंद्रन ने किया। स्वागत भाषण रोटेरियन श्वेता चंद ने और धन्यवाद ज्ञापन संगीता झा ने दिया।
Comments are closed.