Jamshedpur:प्रतिष्ठित अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों के 11वीं और नवीं कक्षा में बच्चों के फेल होने का सिलसिला जारी
जमशेदपुर के प्रतिष्ठित अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में बड़ी संख्या में नौवीं और 11वीं के बच्चों के फेल होने का सिलसिला जारी है.पहले राजेन्द्र विद्यालय में 11वीं के 100बच्चों के फेल होने पर अभिभावकों के हंगामे और सोशल मीडिया /मीडिया पर खबर चलने और जिला शिक्षा अधीक्षक के पास शिकायत करने पर प्रशासन ने संज्ञान लिया जिसका निपटारा एसडीओ ने किया.लेकिन सिलसिला यहीं तक नहीं थमा, हर दिन किसी न किसी स्कूल में हंगामा हो रहा है.ताजा मामला नरभेराज हंसराज स्कूल का है जहां नौवीं और 11वीं के 50से ज्यादा बच्चे फेल हो गए हैं.जमशेदपुर अभिभावक संघ ने जिला शिक्षा अधीक्षक से शिकायत की है कि स्कूल की इंग्लिश टीचर इंग्लिश के प्रश्न पत्र सेट करती हैं और अपने पास ट्यूशन पढ़नेवाले बच्चों को जो नोट्स देती है वह परीक्षा के प्रश्नों से 80प्रतिशत मैच खा जाते हैं.साथ ही स्कूल के वाइस प्रिंसीपल और अन्य टीचर अपने यहां कोचिंग में पढ़ने का दबाव बनाते हैं.स्कूल में ढ़ंग से पढ़ाई नहीं होती और फर्स्ट टर्म में रिजल्ट खराब होने के बावजूद एक्स्ट्रा क्लास नहीं लिए गए. उधर इस संबंध में नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल की प्राचार्या पारोमिता राॅय चौधरी ने बताया कि इस शिकायत के संबंध में वे जांच कर रही हैं.नियम के हिसाब से टीचरों से पहले ही लिखित तौर पर ले लिया जाता है कि वे कोचिंग या ट्यूशन नहीं लेंगे.प्राचार्या ने कहा कि व्यवहारिक रूप से उनके लिए टीचरों के बाहर की गतिविधि को जांचना संभव नहीं हो पाता. उधर केरला समाज माॅडल स्कूल से भी ऐसी खबरें आ रही हैं कि वहां फेल किए जाने पर अभिभावक धरने पर बैठे हैं.इस मामले का भी प्रशासन ने संज्ञान लिया है.
जिला शिक्षा अधीक्षक को दिया गया शिकायती पत्र इस प्रकार है—
पत्राांक: J05/2023-24/03
दिंनाक : 19/03/2024,
सेवा में,
श्री मान जिला शिक्षा अधीक्षक महोदय, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर
विषय – नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल बिस्टुपुर में क्लास 9 और 11 के अलग- अलग सेक्शन में फेल हुए बच्चों को अगली कक्षा में प्रमोट करने के आदेश देने की मांग के संबंध में
महाशय,
जमशेदपुर अभिभावक संघ के समक्ष नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल में कक्षा IX और 11के अलग-अलग सेक्शन में फेल हुए बच्चों के अभिभावक जिनका हस्ताक्षर पत्र के पीछे, अंकित हैं ने मौखिक रूप में शिकायत दर्ज कराते हुए जो बातें रखी है वे इस प्रकार हैं-
बच्चों का क्लास IX और के फस्ट टर्म में एकेडमिक रिकार्ड खराब होने पर स्कूल प्रबंधन द्वारा उन बच्चों पर विशेष ध्यान देते हुए एक्स्ट्रा क्लास लेने की बात कही भी पर इस पूरे सत्र में केवल दो ही एक्स्ट्रा कलास लिए गए जबकि ऐसे बच्चों पर स्कूल प्रबंधन और स्कूल के शिक्षक को विशेष ध्यान देने की जरूरत थी. इसके अलावा यह भी बात सामने आई है कि इस स्कूल के शिक्षक अभिजीत चटर्जी जो इस स्कूल के वाइस प्रिंसीपल भी हैं, उनके द्वारा कोचिंग क्लास चलाए जाते हैं जिसमें स्कूल के दो और शिक्षक रोम्पा और स्वपनिल घोष भी क्लास लेते हैं और वे सभी शिक्षक स्कूल के बच्चों को इस कोचिंग क्लास में ट्यूशन लेने के लिए दबाव देते हैं. इसके अलावा यह भी बात सामने आई है कि इस स्कूल इंग्लिश विषय के शिक्षक स्वेता जो स्कूल में इंग्लिश का प्रश्न पत्र भी सेट करते हैं वे अपने पास ट्यूशन पढ़ने वाले बच्चों को इंग्लिश को पहले से ही नोट्स उपलब्ध करा देती हैं जिस नोट्स में से 80% प्रश्न परीक्षा में टैली कर जाते हैं.
ऐसे में उपरोक्त बातों से यह साफ प्रतीत होता है कि इस स्कूल के शिक्षक शिक्षा के नाम पर बच्चों से भेदभाव करते रहे हैं जिसका नतीजा है कि इस स्कूल में 50से ऊपर की संख्या में बच्चों का फेल होना जो जांच का विषय है. अगर थोकभाव में बच्चे फेल हुए हैं तो स्कूल प्रबंधन को इसकी जिम्मेदारी जरूर लेनी चाहिए कि स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों का बच्चों के साभ सामंजस्य में कमी है साथ ही स्कूल प्रबंधन अपना जिम्मेदारी ईमानदारी से नहीं निभा रहा है जबकि स्कूल फीस लेने में किसी अभिभावक से भेदभाव नहीं की जाती है.
जमशेदपुर अभिभावक संघ सादर मांग करता है कि नरखेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल, विष्टुपुर में कक्षा IX और XI के बच्चों को अगली कक्षा में प्रमोट करने की आदेश देने की कृपा करें
विश्वासभाजन
डा० उमेश
अध्यक्ष, जमशेदपुर अभिभावक संघ
Comments are closed.