Jamshedpur:ऐतिहासिक , अद्भुत , अलौकिक व गरिमामय रहा नमन का आयोजन

हज़ारों नौजवान व मातृशक्ति ने पूरी श्रद्धा के साथ शहीदों के सम्मान में नारे लगाते हुए पूरी की सात किलोमीटर की पदयात्रा

59

# चिलचिलाती धूप भी नहीं रोक पायी देशभक्तों का मातृभूमि के प्रति उत्साह, नमन का तिरंगा यात्रा रहा ऐतिहासिक

# शहर हुआ तिरंगामय , भारत माता एवं वंदे मातरम के जयघोष के साथ गुंजा जमशेदपुर शहर।

# सैकडो संस्थानों , दुकानदारों व राहगीरों ने यात्रा का दिल खोल कर किया स्वागत , माँ भारती के रथ पर की पुष्पवर्षा

 

# नमन की तिरंगा यात्रा देश की भव्यतम और गरिमामयी यात्राओं में से एक है : विद्युतवरण महतो

# यह तिरंगा यात्रा जमशेदपुर के युवाओं के अंदर देशभक्ति की विचारधारा का संचार करेंगी : सरयू राय

# तिरंगा यात्रा देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता का प्रतीक है : काले

जमशेदपुर : 23 मार्च भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु के शहादत दिवस पर पिछले 8 वर्षों की भांति इस 9वें वर्ष भी ‘नमन परिवार’ द्वारा संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले के नेतृत्व में अनेक गण्यमान्य व्यक्तियों तथा बड़ी संख्या में महिलाओं एवं हजारों युवाओं ने शामिल होकर भव्य एवं गरिमामय तिरंगा यात्रा निकाली गई। सर्वप्रथम कार्यक्रम स्थल पर मां भारती एवं शहीद भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु की तस्वीरों पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्प अर्पित कर नमन किया। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर मां भारती के रथ को तिरंगा झंडा दिखाकर रवाना किया गया। इस तिरंगा यात्रा में हजारों देशभक्तों ने चिलचिलाती धूप में भी शामिल होकर एक स्वर में वंदे मातरम एवं भारत माता की जयघोष के साथ एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान से चलकर भालूबासा, बाराद्वारी, रामलीला मैदान, सब्जी मंडी, मेडिकल लाइन, बड़ा गोलचक्कर से बसंत सिनेमा, मनोकामना मंदिर, कालीमाटी रोड, हावड़ा ब्रिज, आर डी टाटा गोलचक्कर, पुलिस लाइन, गोलमुरी चौक से होते हुए 7 किलोमीटर की दूरी तय कर पुनः एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में यात्रा समाप्त हुई। यात्रा के दौरान युवा वर्ग के साथ-साथ बुजुर्गों एवं बच्चों में भी खासा उत्साह देखने को मिला। जगह-जगह पर आर्केस्ट्रा भी लगाएं गये थे जिससे देशभक्ति गीतों से एक अलग ही आनंद का माहौल बना हुआ था।

इस अवसर पर पूर्व सैनिक एवं सैनिक परिवार के सुनीता शर्मा, दुर्गावती देवी, पधमजा, मानिक वर्धा, नरसिंह सिंह, दलबीर सिंह, राम भजन राम, शिवनाथ साह, तापस मजूमदार, जसबीर सिंह, कमलेश कुमार, जितेंद्र सिंह, एलबी सिंह, शशि भूषण सिंह, राजेश कुमार, अनिल सिंह, विश्वजीत सिंह, शैलेंद्र कुमार प्रसाद, एन के पाठक, मनजीत कुमार झा, रजनीश कुमार सिंह, बिरजू कुमार, कमल कुमार सिंह, संतोष कुमार, हरि सिंह, संतोष प्रसाद, रोशन सिंह, हरे राम कामथ, दीपक शर्मा, हरिशंकर पांडे, अवधेश कुमार, गौतम लाल, ओपी कुमार, एस के सिंह, अमरनाथ धोखे, बिमल ओझा, कुंदन सिंह, कमलेश कुमार राय, जयप्रकाश, मुकेश कुमार सिंह, पवन कुमार, अमरेंद्र शर्मा, निरंजन शर्मा, लालबाबू यादव, कृष्णा सिंह, देवेंद्र कुमार, राजीव सिंह, राजेश पांडे, पंकज कुमार, संजीव कुमार, मनोज सिंह, उमेश शर्मा, राजेंद्र, प्रमोद कुमार एवं अन्य को शाॅल प्रदान कर सम्मानित किया।

यात्रा के दौरान भालूबासा दुकान संघ, रजक समाज, जंबू अखाड़ा समिति, मुखी समाज, प्रजापति समाज, गंडा समाज, ड्रग हाउस, विक्की फर्नीचर, नीलकंठ सेवा संघ, गौसिया लंगर समिति, सब्जी विक्रेता संघ, मारवाड़ी समाज, दुकानदार संघ, सुहागन, झंडा चौक फुटपाथ एसोसिएशन, टेम्पु स्टैंड एसोसिएशन, नेशनल इलेक्ट्रॉनिक, सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, नौजवान सभा, हो समाज, मनोकामना मंदिर, साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, आल इंडिया सिख स्टुडेंट फेडरेशन, कालीमाटी दुकानदार संघ एसोसिएशन, छप्पन भोग, गणगौर, गंभीर टायर्स, जमशेदपुर ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन, खजान सिंह सिद्धू, रिफ्यूजी कालोनी गुरुद्वारा प्रधान हरमिंदर सिंह मिंदी, कृष्णा मंदिर रिफ्यूजी कालोनी, बंग भाषी समाज, स्थाई कर्मचारी संघ, बाबा वट पार्क सिंह सेवा दल, गुरुनानक मार्केट, दिनेश सिंह 407 स्टैंड, झंडा चौक एसोसिएशन, महिवाल ट्रेवल्स, साकची पंलग मार्केट, टुइलाडूंगरी गुरुद्वारा समिति, बड़ा गोलचक्कर टेम्पो स्टेंड, हिन्दू उत्सव समिति, जोगिंदर सिंह जोगी, गोलमुरी चौक बजरंग अखाड़ा समिति एवं अन्य संगठनों ने सेवा केन्द्र लगाकर मां भारती की अगवानी और अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

इस मौके पर सांसद विधुतवरण महतो ने कहा कि नमन परिवार द्वारा निकाली जा रही यह भव्य तिरंगा यात्रा देश की भव्यतम और गरिमामयी यात्राओं में से एक है। जमशेदपुर से निकलने वाली यह मात्र एक ऐसी यात्रा है जिसमें सभी जाति, धर्म, वर्ग और राजनीतिक दल के लोग एक तिरंगे के नीचे एक विचार के साथ मां भारती का जयघोष करते हैं।

मौके पर पूर्वी विधानसभा के विधायक सरयू राय ने कहा कि नमन द्वारा निकाली गई यह भव्य तिरंगा यात्रा जमशेदपुर के युवाओं के अंदर देशभक्ति की विचारधारा का संचार करेंगी और युवाओं के अंदर छुपे नकारात्मक विचारों को नष्ट करेंगी।

इस अवसर पर नमन के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने कहा यह भव्य तिरंगा यात्रा देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता का प्रतीक है। यह अखंड तिरंगा यात्रा सह शहीद सम्मान यात्रा देश के उन वीर जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित करने का कार्यक्रम है, जिन्होंने मां भारती के आन, बान और शान पर कोई आंच न आए इसके लिए अपने घर परिवार की चिंता किए बिना अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया। यह यात्रा जमशेदपुर के नौजवानों में देशभक्ति की विचारधारा को प्रज्वलित करने वाली यात्रा हैं। यह केवल एक तिरंगा यात्रा नहीं है। यह एक पावन पुनीत अवसर है जब जमशेदपुर शहर के बच्चे से लेकर बुजुर्गों तक सभी देशभक्ति के रंग में रंगते हैं और जब यह एक साथ एक तिरंगे के नीचे चलते हैं तो ऐसा लगता है मानो जमशेदपुर में देशभक्तों और देशभक्ति का सैलाब आ गया है।

इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामाश्रय सिंह, नमन के मुख्य संरक्षक राकेश्वर पांडे, पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू, पूर्व विधायक कुणाल सारंगी, शिवशंकर सिंह, कांग्रेस नेता अजय सिंह, समाजसेवी विकास सिंह, भाजपा नेता विनोद सिंह, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, महामंत्री आर के सिंह, सी जी पी सी प्रधान भगवान सिंह, प्रभात खबर के संपादक संजय मिश्रा, नमन के संरक्षक ब्रजभूषण सिंह, चमकता आईना के संपादक जयप्रकाश राय, अविनाश सिंह राजा, झारखंड गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के शैलेन्द्र सिंह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर कार्यवाह रविन्द्र नारायण सिंह, बिमला दीदी , भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष राजकुमार श्रीवास्तव, भाजपा नेता शैलेन्द्र सिंह, झारखंड बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन राजेश शुक्ला, पूर्व सैनिक सेवा परिषद के अध्यक्ष विनय यादव, नमन संयोजक वरुण कुमार, नमन के मुख्य संयोजक राजीव कुमार, साकची गुरुद्वारा के प्रधान निशान सिंह, टिनप्लेट गुरुद्वारा के सुरजीत सिंह , गुरचरण सिंह बिल्ला, तार कंपनी गुरुद्वारा के प्रधान अमरजीत सिंह, ह्यूम पाइप गुरुद्वारा के दलजीत सिंह, सरदारनी कमलजीत कौर एवं अन्य मौजूद थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More