JAMSHEDPUR – SRADHANJALI SABHA – जवान की जय किसान की जय पर देश में भय: मुखे
नौजवान सभा ने कैंडल मार्च निकाल दी किसानों-जवानों को श्रद्धांजलि
JAMSHEDPUR
देश की आन के लिए जान गवाने वाले सेना के जवानों व लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिए सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, सेंट्रल सिख नौजवान सभा, स्त्री सत्संग सभा व झारखंड रंगरेटा दल के संयुक्त तत्वधान में कैंडल मार्च निकाला गया।
मंगलवार शाम को यह मार्च सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यालय से निकलकर साकची कालीमाटी रोड से होते हुए नौ नंबर टेम्पो स्टैंड में समाप्त हुआ। सीजीपीएससी के प्रधान सरदार गुरमुख सिंह मुख्य ने अरदास कर पिछले दिनों लखीमपुर खीरी में मारे गए चार किसान और एक पत्रकार के व कश्मीर के पूंछ में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। उपरांत कैंडल मार्च निकाला गया जिसमें केंद्र सरकार के उदासीन रुख पर नारेबाजी की गई। गुरमुख सिंह मुखे ने कहा कि
देश के जवान की जय है किसान की भी जय पर अफसोस देह में देश में भय का माहौल है। कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में युवा, बुजुर्ग, माता-बहनों और बच्चे हिस्सा लिया। यूपी सरकार व केंद्र सरकार से मांग की गई लखीमपुर खीरी में दोषी जो भी अभियुक्त है उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाए और केंद्र राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग की है सभा में मौजूद सरदार दलबीर सिंह दल्ली, अजीत गंभीर, अमरजीत सिंह अंबे, जसबीर सिंह, गुरदीप सिंह, दलबीर सिंह, हरदयाल सिंह, सुरजीत सिंह, सतवीर सिंह, जितेंद्र सिंह, सतविंदर सिंह, गुरजिंदर सिंह, हरविंदर सिंह, गुरचरण सिंह, दीपक गिल, गुरविंदर सिंह, सुखदेव सिंह, सुखदीप सिंह, बलजीत कौर सहित अन्य लोगों ने भी उपस्तिथि दर्ज करायी।
Comments are closed.