जमशेदपुर : जिले के विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी नवीन कुमार को बंग बंधु संस्था द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। परसूडीह प्रमथनगर क्षेत्र निवासी समाजसेविका अपर्णा गुहा के नेतृत्व में बंग बंधु संस्था के सदस्यों ने एस० ओ०आर० नवीन कुमार को अंग वस्त्र एवं बुके भेंटकर उनके योगदान को सराहा।
कुछ प्रशासनिक पदाधिकारी अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करते हैं उन्हीं में से एक है नवीन सर जी । सामाजिक जीवन में जब कभी जरूरतमंदों को राशनिंग से संबंधित सुविधा दिलाने के लिए विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी के संज्ञान में मामला लाया गया तो वे त्वरित पहल कर सुविधा दिलाने में हमेशा सहयोग किये। यही कारण है कि आज उनके स्थानांतरण पर हम सब नवीन कुमार सर् को और उनके कृत को याद कर रहे हैं। सोमवार को उनके कार्यालय कक्ष में अपर्णा गुहा, विनोद डे, संजीव आचार्या, श्रावणी नंदी , निता सरकार, तन्मय स्वर्णकार आदि पहुंचकर उन्हें शुभकामनाएं दीं।
Comments are closed.