JAMSHEDPUR। रविवार को दोपहर 11 बजे आजसू पार्टी सोनारी मण्डल कमिटी के गठन सोनारी के वीर मंच अखाड़ा भवन में हुई , बैठक की अध्यक्षता धनेश कर्मकार एवं संचालन चंद्रश्वेर पान्डे ने किया


बैठक में बतौर मुख्य अतिथि आजसू पार्टी के जिलां अध्यक्ष श्री कन्हैया सिंह ने नव नियुक्त मण्डल अध्यक्ष, सचिव सहित सभी पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उन्हें उनके पद और दायित्व का बोध कराते हुए संगठन में निरन्तर बेहतर कार्य करने की सलाह दिए साथ ही पार्टी सुप्रीमो श्री सुदेस कुमार महतो के नीति सिद्धान्त और उनके विचारों से अवगत कराते हुए जनता के बीच मे उनके द्वारा किये कार्य को रखे और अधिक से अधिक युवाओ को जोड़ने का कार्य करे ताकि आजसू पार्टी का जनाधार बढ़ेगा और सुदेश महतो जी के हाँथो को मजबूत करेंगे../
नवनियुक्त मण्डल अध्यक्ष इस प्रकार है
*अध्यक्ष – अभय सिंह*
*उपाध्यक्ष – विवेक प्रसाद*
*सचिव- सोनू सिंह*
*संगठन सचिव-याशिस कुमार*
*सह सचिव- दीप राज*
*कोषाध्यक्ष -राजू धिवर*
नगर सदस्य के लिये चयनित – धनेश कर्मकार, रवि राजू, विजय गोराई
कार्यक्रम में अतिथि के रूप मे कमलेश दुबे,मुन्ना सिंह उर्फ ब्रजेश, प्रमोद सिंह, चन्दरश्वर पाण्डेय, समरेश सिंह, श्रीकांत सिंह, विजय गोराई धनेश कर्मकार समेत अनुय मौजूद थे ../