JAMSHEDPUR -विधायक सरयू राय की सोलार स्ट्रीट लाइट योजना असरदार, घनी आबादी वाला मोहरदा बस्ती सोलार लाइटों से हुई रौशन.
JAMSHEDPUR
जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने सोलार सट्रीट लाइट योजना की सौगात देकर जमशेदपुर पूर्वी के सैकड़ों जनता को लाभान्वित किया है । प्रथम चरण में 1563 सोलार सट्रीट लगाने का अभियान तीव्र गति से उनके प्रतिनिधि ( विद्युत विभाग) पी विजय कुमार राव के नेतृत्व में चलाया जा रहे हैं । इसी कड़ी में सोमवार को मोहरदा बस्ती क्षेत्र में 25 सोलार सट्रीट लाइटों को लगाया गया । विधायक प्रतिनिधि पी विजय राव ने बताया की श्री राय ने जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के गैर कंपनी क्षेत्रों को अंधकारमुक्त बनाने का जो बीड़ा उठाया है उसे सफलिभुत करने के लिए भाजमो कार्यकर्ता दिन रात क्षेत्र में भ्रमण कर स्थान चिन्हित कर रहे हैं और अपनी उपस्थिति में लाइट लगवा रहें हैं । क्षेत्र में अभी तक 250 लाइटो का सफल अधिष्ठापन हो चुका है और सभी लाइटें स्वचालित हैं और अंधेरा होते है निर्बाध रूप से जल रही है । मोहरदा बस्ती के बाद बिरसानगर के सभी इलाकों में वृहद पैमाने पर लाइट लगाने का कार्य प्रारंभ किया जाएगा ।
Comments are closed.