Jamshedpur Sikh News :सुखराज सिंह लालपुरा होंगे टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा के नए प्रधान
दशहरा बाद दिया जायेगा सर्टिफिकेट
जमशेदपुर।
श्री कलगीधर साहेब टॉइलाडुंगरी गुरुद्वारा में सरदार रंजीत सिंह ट्रस्टी की अध्यक्षता में सोमवार को एक मीटिंग हुई, जिसमें दो अक्टूबर को हुई कार्रवाई के बारे में उन्होंने बताया कि उमीदवार रंजीत सिंह मल्लूनंगल को तीन बार पत्र भेज कर कार्यलय में चुनाव सम्बन्धित कार्य के लिए बुलाया गया, परन्तु वे नहीं आए और गुरु घर के सेवादार को यह कह कर वापस कर दिया गया कि मुझे चुनाव लड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं है और न ही मुझे दोबारा बुलाया जाए. कमेटी ने 26 सितम्बर को उम्मीदवार के साथ साथ सर्व साधारण को सूचना पट के द्वारा भी सूचित किया था, परन्तु दोपहर 12.30 बजे तक भी मल्लूनंगल नहीं आए तो समूह संगत और प्रशासन के सामने दूसरे उम्मीदवार सुखराज सिंह लालपुरा को प्रधान घोषित कर दिया गया. प्रशासन के आदेश का सम्मान करते हुए इसकी आधिकारिक घोषणा दशहरा पर्व के बाद की जाएगी, जिसमें सीजीपीसी जमशेदपुर व शहर की और भी गुरद्वारा कमेटियों के पदाधिकारी को निमंत्रण भेजा जाएगा और उससे पहले एसडीओ से हमारी चुनाव कमेटी मिलकर वस्तुस्थिति से अवगत कराएगी.
Comments are closed.