Jamshedpur Sikh News :तख़्त साहिब या सिखो के सिध्दांतो में दखल अंदाजी कर हमारी धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ कर रही है महाराष्ट्र एवम केंद्र सरकार बर्दश नहीं करेगा सिख समाज : जमशेदपुरी
जमशेदपुर।
जमशेदपुर के युवा सिख प्रचारक हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने केद्र एवम् महाराष्ट्र सरकार के सिखो के तख़्त साहिब में दखल अंदाजी का कड़ा विरोध किया है उन्होंने कहा कि सिखो के धार्मिक स्थानों में सरकारी दखल बरदाश जोग नहीं है हरविंदर ने कहा कि हमारे धार्मिक स्थान हमारे लिए पूजनीय हैं इस का प्रबंध सिंघ साहिबनों के हथों में मैं बख़ूबी होता आ रहा है इस लिये सरकार को कोई हक़ नहीं की हमारी धार्मिक स्थानों में काबिज हो जमशेदपुरी ने जमशेदपुर के गुरु घरों के प्रबंधकों से भी अपील की है कि किसी भी गुरु घर के मसलों को या सीखो के घरों के आपसी मतभेद को सरकारी अदारो में नहीं जाना चाहिए मिल बैठ कर गुरु ग्रंथ साहिब जी को हज़ार नाजर जान के आपसी मसलों को सुलझाने चाहिए उन्होंने इस मसले पर जमशेदपुर की सिरमौर संस्था सीजीपीसी के मुख सेवादार सरदार भगवान सिंह जी से भी अपील की है की सीखो का आपसी मसलों को भी सीजीपीसी ही सुलझाए ना की सरकार
Comments are closed.