Jamshedpur saryu rai today’s programme -मोहरदा जलापूर्ति को लेकर सरयू राय आज सर्किट हाउस में करेगें बैठक
जमशेदपुर।
जमशेदपुर शहर में आज कई महत्वपूर्ण खबर है। जमशेदपुर(पूर्वी) के विधायकर सरयू राय भी शहर लौट चुके है। आज वे शहर के कई महत्वरपूर्ण कार्यक्रम में भाग लेंगे। जिसमें शहर वे मोहरदा जलापूर्ति को लेकर बैठक करेगे । जिसमें ‘जमशेदपुर अक्षेस एवं जुस्को के पदाधिकारी भी शामिल होंगे यह बैठक सर्किट हाउस में आयोजित की गई है। इसके अलावे वे छठ के लेकर भी बैठक करेगे।
विधायक सरयू राय का कार्यक्रम
दिनांक 25.10.2021, दिन: सोमवार
- 10.30 AM ‘जलवायु परिवर्तन पर तैयार किये गये एक्शन प्लान की प्रस्तुती‘, स्थल: क्वा. नं. 42, जे रोड, बिष्टुपुर।
- 12.30 PM ‘छठ पूजा को लेकर बैठक‘, स्थल: बारीडीह विधानसभा कार्यालय।
- 04.00 PM ‘जमशेदपुर अक्षेस एवं जुस्को के पदाधिकारियों के साथ मोहरदा जलापूर्ति को लेकर बैठक‘, स्थल: सर्किट हाउस, बिष्टुपुर।
- 05.00 PM ‘छठ पूजा को लेकर पश्चिम विधानसभा की बैठक’, स्थल: क्वा. नं. 42, ‘जे’ रोड, बिष्टुपुर।
- 06.00 PM ‘ब्रह्मानंद जन्मोत्सव’, स्थल: ब्रह्मलोकधाम, एयरबेस काॅलोनी, कदमा।
Comments are closed.