जमशेदपुर- रघुवर समर्थक और सरयु राय समर्थकों के बीच अभद्र भाषा का प्रयोग और धक्का-मुक्की,जनसंपर्क अभियान के लिए रघुवर नगर पहुंचे थे सरयु राय
जमशेदपुर।
बर्मामाईस थाना क्षेत्र के ऱघुवर नगर में जनसर्पक अभियान करने पहुंचे जमशेदपुर(पूर्वी) के निर्दलीय उम्मीदवार सरयू राय को मुख्यमंत्री ऱघुवर दास के समर्थको ने रोक कर जोरदार विरोध किया । इस दौरान दोनो गुटो के बीच झड़प होने की स्थिती भी उत्पन्न हो गई थी। लेकिन पुलिस और स्थानिय बुद्दिजीवीयों के तत्परता के कारण बड़ी घटना होते होते टल गई । हालाकि इसको लेकर अभी भी किसी ओर से थाना में शिकायत दर्ज नही कराई गई है।
दरअसल सरयु राय जनसंपर्क अभियान के लिए रघुवर नगर पहुंचें। रधुवर नगर में सरयु राय के पैदल यात्रा के दौरान कुछ लोगों नें रघुवर जिदाबाद के नारे लगाना शुरु किया। उसी बीच अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया जिसे सुनकर सरयु समर्थक भड़क उठे। और दोनों के गुट के बीच धक्का-मुक्की हुई फिर हल्की मारपीट भी हुई जिसमें दो लोग को हल्की चोट भी लगने की खबर है।र्मामाइंस थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंच कर दोनों को पक्षों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया। इस घटना के बाद रघुवर नगर में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।
विश्वस सुत्रों की मानें तो रघुवर नगर में ही रघुवर दास के करीबी रामबाबू तिवारी का आवास है लिहाजा रामबाबू तिवारी सरयु राय को रघुवर नगर में प्रचार से रोकना चाहते थे.इसीलिए उनके समर्थकों ने सरयु राय के समर्थकों को उकसाने का प्रयास किया।
मालूम हो कि जमशेदपुर(पूर्वी) के अतर्गत रघुवर नगर है। और यहां के मुख्यमंत्री रघुवर दास चुनाव लड़ रहे है ।वही मुख्यमंत्री के ही क्षेत्र से सरयू राय निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में लड़ रहे है।
Comments are closed.