जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्धारा इस भीषण गर्मी में अपने सामाजिक दायित्व को निभाते हुए रविवार को साकची संजय मार्केट स्थित हनुमान मंदिर में 14वीं अमृतधारा (ठंडे पानी का मशीन) लगाया गया।
यह अमृतधारा बजरंग लाल चैधरी (स्व. बाबूलाल चैधरी की पुण्य स्मृति में उनकी धर्मपत्नी सावित्री देवी चैधरी) द्वारा प्रदत्त किया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए शाखा अध्यक्ष मनीषा संघी ने कहा की साकची बाजार में आने वाले राहगीरों को इस भीषण गर्मी में पीने का ठंडा स्वच्छ पानी उपलब्ध होगा। सचिव कविता अग्रवाल ने अमृत धारा का निर्माण सुचारू रूप से होने पर मंदिर कमेटी का आभार प्रकट किया।
मौके पर शाखा अध्यक्ष मनीषा संघी, सचिव कविता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मुस्कान अग्रवाल, उषा चैधरी, ज्योति अग्रवाल, ओमप्रकाश रिंगसिया, विजय मुनका, अजय चेतानी, संतोष अग्रवाल, संदीप मुरारका, राजेश जैसुका एवं हनुमान मंदिर कमेटी के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.