Jamshedpur rural news धालभूमगढ़ के कानाश पंचायत में कुणाल षाड़ंगी ने सुनी जनसमस्याएं, अंचल अधिकारी से समाधान का आग्रह
JAMSHEDPUR
पूर्वी सिहभूम जिला के धालभूमगढ़ के कानाश पंचायत अंतर्गत बांधगुटु गाँव के सिद्धो-कान्हू चौक में ग्रामीणों बैठक आयोजित हुआ जिसमें भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षांड़गी उपस्थित हुए। इस दौरान वे ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए और उनके शीघ्र निराकरण को लेकर संबंधित विभागीय पदाधिकारी के संज्ञान में लाया। स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव में दो चापाकल होने के कारण पूरे गांव में पानी की आपूर्ति नहीं हो पाती। वर्षा के समय सोलर टैंक होने के कारण पानी टैंक मे भर नहीं पाता है। उन्होंने विषय का संज्ञान लेते हुए अंचल अधिकारी से वार्ता कर ग्राम वासियों की भावना और परेशानियों से अवगत कराया। अंचल अधिकारी ने शीघ्र स्थलीय निरीक्षण और उचित समाधान का भरोसा दिया। कुणाल षाड़ंगी ने इस दौरान ग्राम का दौरा भी किया जहाँ ज्ञात हुआ कि जल मीनार होने के बावजूद कुछ घरों में पानी की पाइप लाइन पहुंच नहीं पाई है। इस विषय पर भी कार्यरत कांट्रेक्टर से वार्ता कर विषय संबंध में सूचना दिए एवं शीघ्र ही बचे परिवारों तक पाइप लाइन की व्यवस्था करने का आग्रह किया। मौके पर मंडल अध्यक्ष बिमल कालिंदी, ज़िला मंत्री अजय साहा, सुशील हेंब्रम, रमेश मर्डी, बिनोद मुर्मू,श्रवण सिंह, दिलिप पांडे, गौतम बेहरा, अनिल साव, बिमल सिंह, बिक्रम चौबे, फोटिल सबर, रजेश मारंडी, रोबी सबर, लेबिन सबर, विनोद मुर्मू, रवि सरदार, बिमल सिंह, लेबिन सबर सहित स्थानीय अन्य मौजूद थे।
Comments are closed.