जमशेदपुर। टाटा -रांची रोड में चांडिल के नारगाडीह गांव के पास शुक्रवार की सुबह हुए सङक दुर्घटना में पति-पत्नी समेत चार लोगो की मौत हो गई । बताया जाता है कि मृतक बरकाकाना से टाटानगर गृह प्रवेश कार्यक्रम भाग लेने जमशेदपुर आ रहे थे।इसी क्रम में यह घटना हो गई।
बताया जाता हैं कि बड़काकाना से जमशेदपुर आ रही एक आर्टिका कार (jh24F 7993) के चालक को नींद आ गई और उसने NH-33 सङक के किनारे खड़े पहले से दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इससे कार में सवार सुरेश करमाली और उनकी पत्नी रेणुका देवी की मौके पर ही मौत हो गई। एक बच्ची समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके अलावे सभी घायलो को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में लाया गया। वही इलाज के दौरान एक बच्ची और एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. दो घायलों का इलाज चल रहा है. कार में सवार सबी लोग जमशेदपुर अपने रिश्तेदार के गृह प्रवेश में शामिल होने आ रहे थे. पुलिस दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को चांडिल पुलिस ने जब्त कर लिया है।
Comments are closed.