जामताड़ा।
शहर के दुमका रोड स्थित है शिव मंदिर के समीप सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया। पेट्रोलिंग पुलिस ने घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए धनबाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बेवा महुलडंगाल के रहने वाला रणविजय किस्कु अल्पना स्टोर कपड़ा दुकान में काम करता है। दोपहर में काम करके खाना खाने के लिए साइकिल से घर जा रहा था। तभी विपरीत दिशा से आ रहे शराब के नशे में धूत्त बाइक चालक ने धक्का मार दिया। जिससे साइकिल सवार रणविजय किस्कु का एक पैर टूट गया है। बताया जा रहा है कि बाइक में तीन व्यक्ति उदल बनी गांव शादी के रिश्ते को लेकर आया हुआ था। बाइक चालक नवाटांड पोखरिया धनबाद जिले का रहने वाला है।
Comments are closed.