JAMSHEDPUR – मानगो न्यू आदर्श नगर में अकेली रह रही सेवानिवृत शिक्षिका को मिला घमकी भरा पत्र ,पैसा दो नही गोली मार देंगे
JAMSHEDPUR
मानगो न्यू आदर्श नगर में अकेली रह रही सेवानिवृत शिक्षिका श्रीमती आरती दास के यहां धमकी भरा पत्र मिला । आरती दास के पति का देहांत चार माह पूर्व हो गया था । धमकी भरा पत्र चार करने का है लिफाफे में पत्र बंद था आरती दास जब सुबह 5:00 बजे उठी तो देखी के दरवाजे के सामने लिफाफा गिरा हुआ है उसमें लिखा हुआ था कि आपके घर के सामने तीर का निशान बना दिए हैं तीर के निशान के सामने पैसा रख दीजिएगा । अन्यथा 2:30 बजे रात को आपके घर में गोली चला दूंगा । आरती दास के दो बच्चे है एक अमेरिका में और एक पुणे में रहते हैं आरती दास भय के साए में जी रही है 3:00 बजे दोपहर को थाना में जानकारी दी । देंर रात तक पुलिस जब नहीं पहुंची तो आरती दास ने भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाया। विकास सिंह ने स्थानीय थाने में मामले की पूरी जानकारी दी ।थानेदार ने विकास सिंह को बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं थी । उनके घर में प्रशासन पहुंच कर अनुसंधान जारी कर दिया ।
Comments are closed.