जमशेदपुर। रक्तदाता जागरुकता अभियान के तहत रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम गर्व महसूस करता है कि आज रक्तदान के मामले में जमशेदपुर शहर आज इस स्थिति में है कि रक्त की किसी भी प्रकार की आवश्यकता होने पर रक्तदाता का ध्यान पड़ते ही वह इसे एक सेवा के अवसर के रूप में ग्रहण करते हैं और आगे बढ़कर रक्तदान व रक्त कम्पोनेंट से जुड़ी जरूरत के पूरा करने के लिए अपना समर्पण भाव दर्शाते हैं। आज कुछ ऐसा ही समर्पण भाव दिखाते हुए टाटा स्टील सुरक्षा विभाग के अजय कुमार सिंह ने अपना एसडीपी दान किया, जो किसी जरूरतमंद के जीवन बचाने के लिए आवश्यक था। रेड क्रॉस के इस अभियान में कम्पोनेन्ट डोनेशन या फिर अफेरेसिस डोनेशन के मामले में रेड क्रॉस कार्यकर्ता प्रभुनाथ सिंह की भुमिका अहम है जो रक्त कम्पोनेंट की जरूरत पर रेड क्रॉस सोसाईटी व पीड़ित मानवता की सेवा से जुड़े रक्तदाताओं को इसकी सूचना देकर उन्हें रक्तदान व रक्त कम्पोनेन्ट दान करने हेतु प्रेरित करते हैं।
Comments are closed.