Rail news – अगर ट्रेन पकड़ने के लिए घर से निकल रहे है देख ले यह खबर ,कही आपकी ट्रेन रद्द नही है

405
AD POST

जमशेदपुर।

मुरी यार्ड में Non Interlocking का काम होने के कारण कल से एक नवबंर तक टाटा –हटिया जाने वाली दोनों पैसेजर ट्रेन रद्द रहेगी। इसके अलावे दो अन्य ट्रेनों को भी रद्द किया गया  है। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी है। अधिसुचना के मुताबिक मुरी रेलवे स्टेशन के पास Non Interlocking का कार्य किया जाना है। इसको लेकर इस मार्ग में चलने वाले चार जोड़ी  ट्रेनो को रद्द कर दिया है।

रांची रेल मंडल के मूरी स्टेशन पर नॉन इंटरलॉंकिंग कार्य की वजह से निम्न लिखित ट्रेनें रद्द रहेंगी |

ट्रेन संख्या 03595 / 03596 ( बोकारो स्टील सिटी – आसनसोल – बोकारो स्टील सिटी ) पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (यात्रा प्रारम्भ) दिनांक 26.10.2021 से दिनांक 01.11.2021 तक रद्द रहेगी |

ट्रेन संख्या 08196 / 08195 ( हटिया – टाटानगर – हटिया) पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (यात्रा प्रारम्भ) दिनांक 26.10.2021 से दिनांक 01.11.2021 तक रद्द रहेगी |

ट्रेन संख्या 08641 / 08642 ( आद्रा – बरकाकाना – आद्रा ) पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (यात्रा प्रारम्भ) दिनांक 26.10.2021 से दिनांक 01.11.2021 तक रद्द रहेगी |

ट्रेन संख्या 08602 / 08601 ( हटिया – टाटानगर – हटिया) स्पेशल ट्रेन (यात्रा प्रारम्भ) दिनांक 26.10.2021 से दिनांक 01.11.2021 तक रद्द रहेगी |

 

 

ट्रेनों का आंशिक समापन / प्रारम्भ | ( Short termination / Orgination of trains )

AD POST

रांची रेल मंडल के मूरी स्टेशन पर नॉन इंटरलॉंकिंग कार्य की वजह से निम्न लिखित ट्रेनों का आंशिक समापन / प्रारम्भ होगा | ( Short termination / Orgination of trains)

ट्रेन का आंशिक समापन ( Short termination of trains)

1. ट्रेन संख्या 03598 आसनसोल – रांची ) पैसेंजर स्पेशल ट्रेन दिनांक 26.10.2021 से दिनांक 01.11.2021 तक रांची के स्थान पर पुरुलिया तक ही जाएगी एवं पुरुलिया तथा रांची के बीच रद्द रहेगी |

2. ट्रेन संख्या 08085 (खड़गपुर – रांची ) पैसेंजर स्पेशल ट्रेन दिनांक 26.10.2021 से दिनांक 01.11.2021 तक रांची के स्थान पर आद्रा तक ही जाएगी एवं आद्रा तथा रांची के बीच रद्द रहेगी |

ट्रेन का आंशिक प्रारंभ (Short origination of trains )

1. ट्रेन संख्या 03597 ( रांची – आसनसोल) पैसेंजर स्पेशल ट्रेन दिनांक 26.10.2021 से दिनांक 01.11.2021 तक रांची के स्थान पर पुरुलिया से प्रस्थान करेगी एवं रांची तथा पुरुलिया के बीच रद्द रहेगी |

2. ट्रेन संख्या 08086 (रांची – खड़गपुर) पैसेंजर स्पेशल ट्रेन दिनांक 26.10.2021 से दिनांक 01.11.2021 तक रांची के स्थान पर आद्रा से प्रस्थान करेगी एवं रांची तथा आद्रा के बीच रद्द रहेगी |

ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेंगी |

खड़गपुर मण्डल के खड़गपुर – टाटानगर रेल खंड के झाड़ग्राम एवं चाकुलिया स्टेशन के बीच नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से ट्रेन संख्या 02896 रांची – हावड़ा स्पेशल ट्रेन दिनांक 30/10/2021 को अपने निर्धारित मार्ग से ना चलते हुये परिवर्तित मार्ग वाया चन्द्रपुरा – आद्रा – मेदिनीपुर होकर चलेगी |

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More