JAMSHEDPUR।पूर्वी सिंहभूम जिला के सहायक आयुक्त उत्पाद पूर्वी के निर्देश पर उत्पाद विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ आज जिले के कई थानो क्षेत्रो मे अभियान चलाया । इस दौरान काफी मात्रा मैं अवैध विदेशी शराब जप्त किए गए। यही नहीं अलग-अलग जगहों से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। जानकारी अनुसार चाकुलिया थाना अंतर्गत भालुकबिंदा एवं जामडोला, धालभूमगढ़ थाना अंतर्गत NH-33 स्थित महुलीशोल तथा घाटशिला थाना अंतर्गत ऊपर पावड़ा में अवैध शराब बिक्री स्थल एवं NH स्थित होटल-ढाबों में तलाशी सह छापामारी के क्रम में 04 व्यक्तियों को अवैध शराब के साथ गिरफ़्तार किया गया।
*जब्त प्रदर्श:-*
1. विदेशी शराब:-21.975 लीटर
2. किंग्सगोल्ड व्हिस्की(For sale in Arunachal pradesh only):-5.25 लीटर
3. बियर:- 18.85 लीटर
4. महुआ शराब:- 30 लीटर
गिरफ़्तार किए गए लोगो का नाम
1. प्रफुल्ल महतो, भालूबिंदा
2. तारापदो गोराई, ऊपर पावड़ा घाटशिला
3. रिंकू दास, महुलिशोल धालभूमगढ़
4. कार्तिक सिंह, जामडोला चाकुलिया
Comments are closed.