Jamshedpur news : रात दस बजे तक शहर के दस बड़ी खबर

385

जमशेदपुर।

एक बार www.biharjharkhandnewsnetwork.com में स्वागत है। खबर दोपहर में जमशेदपुर के दस बड़ी खबर के साथ हम उपलब्ध है।

  1. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग सह पूर्वी सिहभूम जिला के प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

जमशेदपुर। जिला के समाहरणालय सभागार में आज मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, झारखंड सरकार -सह-     प्रभारी मंत्री पूर्वी सिंहभूम  मिथिलेश ठाकुर की अध्यक्षता में एक समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई । दो पालियों में आयोजित बैठक की प्रथम पाली में विकास योजनाओं के क्रियान्वयन से संबंधित विभागों तथा द्वितीय पाली में राजस्व एवं तकनीकी  विभागों की समीक्षा की गई। प्रथम पाली में ग्रामीण विकास विभाग, जेएसएलपीएस, समाज कल्याण, कल्याण, पंचायती राज, आपूर्ति, श्रम विभाग, कृषि, पशुपालन, सहकारिता विभाग आदि की क्रमवार समीक्षा की गई वहीं दूसरी पाली में एक्साईज, परिवहन, नगर निकाय, पथ निर्माण, पेयजल एवं स्वच्छता, विद्युत, भवन निर्माण तथा अन्य सभी संबंधित विभागों की समीक्षा की गई । मंत्री ने कहा कि जिले के प्रभारी मंत्री के रूप में उनकी यह पहली बैठक है ऐसे में जिले में क्रियान्वित विकास योजनाओं के क्रियान्वयन एवं राजस्व संग्रहण संबंधी समस्याओं को जानने का प्रयास है ताकि उनका उचित समाधान निकाला जा सके ।

  1. कोविड टीकाकरण कल रहेगा बंद

ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के टीकाकरण केंद्र कल बंद रहेंगे। सभी सेंटर पर प्रतिनियुक्त नर्स एवं कंप्यूटर ऑपरेटर के साप्ताहिक अवकाश होने के कारण कल टीकाकरण कार्य बंद रखा गया है। जिला प्रशासन के आदेशानुसार प्रतिनियुक्त कर्मियों के साप्ताहिक अवकाश के कारण अगले आदेश तक प्रत्येक शनिवार को टीकाकरण कार्य बंद रहेगा।

  1. सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने वीकेंड लॉकडाउन समाप्त होने पर प्रसन्नता जताई

सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने झारखंड राज्य सरकार के वीकेंड लॉकडाउन समाप्त करने तथा सीमा रात्रि 8:00 बजे तक की बाध्यता को खत्म करने के निर्णय के लिए सरकार को बधाई देती है।  चेंबर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने स्वास्थ्य आपदा प्रबंधन मंत्री  बन्ना गुप्ता का विशेष धन्यवाद दिया है जिन्होंने सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स की मांगो को उचित समझते हुए मुख्यमंत्री से वार्ता कर समाधान निकाला।

  1. पटमदा प्रखण्ड में विधिक सेवा सशक्तिकरण शिविर का आयोजन

जिला विधिक सेवा प्राधिकार पूर्वी सिंहभूम के तत्वाधान में पटमदा प्रखंड सभागार में विधिक सेवा सशक्तिकरण शिविर आयोजित किया गया । इस शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों को सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी तथा लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का भी वितरण किया गया । इस अवसर जेएसएलपीएस के एसएचजी समूह के बीच ऋण वितरण, योग्य लाभुकों का पेंशन, आवास आदि की स्वीकृति किया गया।  इस अवसर पर जनप्रतिनिधि तथा प्रखण्ड के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

  1. छठ को लेकर भाजमो जमशेदपुर महानगर की बैठक कर मंडल वार तैयारियों की समीक्षा की गई.

जमशेदपुर।

भाजमो जमशेदपुर महानगर की महत्वपूर्ण बैठक जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव की अध्यक्षता में  जिला कार्यालय साकची में आयोजित कि गई. बैठक में छठ पूजा के मद्देनजर विभिन्न तैयारियों की समीक्षा की गई. बैठक में जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने मंडल अध्यक्षों से अपने मंडल अंतर्गत विभिन्न घाटों की सभी व्यवस्थाओं की उद्दतन जानकारी प्राप्त की और कमियों को सूचीबद्ध किया. मंडल अध्यक्षों ने सभी समस्याओं को जिला पदाधिकारियों के समक्ष रखा जिसके बाद तय हुआ की यथाशिघ्र संबंधित विभाग से वार्ता कर सभी का समाधान कर व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाया जाएगा।
6.  जमशेदपुर अधिसुचित क्षेत्र समिति ने की कार्रवाई अवैध रुप से बन रहे अतिक्रमण कर रहे दुकान को सील किया

जमशेदपुर।

साकची थाना अंतर्गत शीतला मंदिर परिसर का चाहरदीवारी के अंदर सार्वजनिक स्थल का अवैध रूप से अतिक्रमण कर दुकान का निर्माण कार्य किया जा रहा था ।जिसे दशहरा के समय जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के नगर प्रबंधक एवं थाना के स्तर से सामूहिक कार्य को बंद कराया गया था। उसके उपरांत राजू बाजपेई के द्वारा अतिक्रमण कार्य पुनः प्रारंभ करते हुए सरकारी आदेश का अवहेलना करते हुए दो दुकान का निर्माण कर चाहरदीवारी को तोड़ते हुए बाहरी रोड की ओर दुकान खोलने का प्रयास किया जा रहा था जिस पर अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम एवं विशेष पदाधिकारी के निर्देशानुसार उड़नदस्ता दल को नेतृत्व करते हुए नगर प्रबंधक सोनल सिंह चौहान की अध्यक्षता में उक्त दोनों दुकान को सील कर दिया गया। एवं प्रांगण के मुख्य द्वार पर 1 और दुकान बनाने का  कार्य किया जा रहा था जिसे तत्काल रोकते हुए उक्त संरचना को तोड़ने हेतु निदेशित किया गया ।

  1. सरदार पटेल की जयंती पर 31 को गोविंदपुर पटेल स्कूल में लगेगी निःशुल्क हृदय जाँच शिविर, अंकित आनंद के प्रयास से फोर्टीस अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सक देंगे सेवा

 

जमशेदपुर।

लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर रविवार 31 अक्टूबर को छोटा गोविंदपुर में निःशुल्क हृदय जाँच शिविर का आयोजन तय हुआ है। छोटा गोविंदपुर स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल स्कूल प्रांगण में उक्त हृदय जाँच शिविर आयोजित होगी। कैम्प में कोलकाता के प्रख्यात मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल फोर्टीस के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा हृदय जाँच कर आवश्यक परामर्श दी जायेगी। अंत्योदय मिशन के संस्थापक और भाजपा नेता अंकित आनंद के प्रयास से फोर्टीस अस्पताल, कोलकाता के विशेषज्ञ चिकित्सक छोटा गोविंदपुर के लोगों के मध्य सेवाएँ देंगे। सरदार पटेल की जयंती पर इस लोकोपयोगी आयोजन के लिए पटेल स्कूल प्रबंधन ने भी सहमति दी है।

  1. ALERT जमशेदपुर कोरोना से दुसरी मौत

जमशेदपुर ।  शुक्रवार को टाटा मोटर्स में कोरोना संक्रमित बुजुर्ग (81) की मौत हो गई। जानकारी अनुसार  इन्हें 18 अक्टूबर को अस्पताल में भरती कराया गया था। मृतक बुजुर्ग गोविंदपुर के रहनेवाले थे। वही दुसरी ओर इस सप्ताह कोरोना से शहर में यह दूसरी मौत है। इससे पहले 27 अक्टूबर को टीएमएच में कदमा शास़्त्रीनगर के व्यक्ति की कोरोना संक्रमण के बाद मौत हो गई थी।वही पूर्वी सिहभूम जिला प्रशासन के द्रारा जारी आकड़ा के अनुसार  आज(29 अक्टुबर) को सात लोग कोरोना संक्रमित भी पाए गए हैं। जिसमें कदमा में सर्वाधिक तीन लोग तथा टेल्को मानगो, गोलमुरी एवं बारीडीह में एक-एक व्यक्ति कोरोना से सक्रमित पाए गए है।  वहीं अलग अलग-अलग अस्पतालों में इलाजरत चार लोगों को आज छुट्टी दे दी गई।

  1. -घाटशिला में सडक हादसा, मानगो के युवक की मौत

जमशेदपुर।

मानगो के समतानगर निवासी नीलकमल भुईया के 28 वर्षीय बेटे कृष्णा भुईया का  घाटशिला में हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।  जानकारी अनुसार कृष्णा भुईया मुर्गी की गाड़ी चलाते है। बीती रात साढे आठ बजे के लगभग  मुर्गी की गाड़ी को लेकर ,मुर्गी लाने बंगाल की ओर जा रहे थे।इतने में  घाटशिला मे तेज रफ्तार  से आ रही ट्रक से उनकी भिड़त  हो गई। जिससे मौके पर कृष्णा भुईया की मौत हो गई।वही पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी। वही पुलिस ने शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए  भेज दिया है।

10  टाटानगर स्टेशन में मोबाइल चोरी करती युवती गिरफ्तार

जमशेदपुर।

टाटानगर रेलवे स्टेशन पर RPF के जवानों ने चोरी के मोबाइल के साथ एक युवती को प्लेटफार्म संख्या एक से गिरफ्तार किया गया है।पकड़ी गई  युवती चक्रधरपुर की रहने वाली है। बताया जाता है युवती ने चक्रधरपुर मे रेलवे क्वाटर से मोबाइल चोरी की थी। डर के मारे टाटानगर आ गई थी। युवती के पास चोरी का मोबाइल भी बरामद किया गया है।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More