
जमशेदपुर। प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर का चुनाव आगामी 17 सितंबर को होगा इसको लेकर प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर की वर्तमान कमेटी ने दिशा निर्देश जारी कर दिया है प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के वर्तमान महासचिव गुलाब सिंह के द्वारा जारी निर्देश के अनुसार 17 सितंबर को चुनाव संपन्न होंगे हालांकि इससे पहले 1 सितंबर से 10 सितंबर तक सदस्यता अभियान चलेगा उन्होंने कहा कि इस बार पहली बार अध्यक्ष का चुनाव मतगणना के माध्यम से होगा अध्यक्ष का चुनाव लड़ने वाले लोगों को कम से कम 15 साल तक पत्रकारिता के मुख्यधारा से जुड़ा रहना होगा उसे ही अध्यक्ष के लिए नामांकन भरने की अनुमति दी जाएगी उन्होंने कहा कि जिसे भी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करना है । उन्हें 16 सितंबर को नामांकन करना होगा हैं।
चुनाव कार्यक्रम इस प्रकार है-
01 से 10 सितंबर 2021 तक सदस्यता अभियान
12 सितंबर को सदस्यों की सूची का प्रकाशन
13 सितंबर को सदस्यता स्क्रूटनी कमेटी की बैठक
14 सितंबर को स्क्रूटनी के बाद सदस्यता सूची का प्रकाशन
15 सितंबर को दावा-आपत्ति और फाइनल सदस्यता सूची का प्रकाशन
16 सितंबर को अध्यक्ष पद के लिए नामांकन, स्क्रूटनी व फाइनल प्रकाशन
17 सितंबर को मतदान, उसी दिन मतगणना और परिणाम की घोषणा होगी।
Comments are closed.