जमशेदपुर।
विधूत विभाग जल्द शुरु होने वाले मानसून के दौरान बिजली की समस्या आम लोगो को न हो , उसे लेकर तैयारियां शुरु कर दी है। उसी के तहत विधुत विभाग ने तैयारिया शुरु कर दी है। उसी के तहत विधूतआपूर्ति प्रमंडल जमशेदपुर के अंतर्गत प्री मानसून अत्यावश्यक लाईन मरम्मती (सब स्टेशन में मरम्मती का कार्य, पेड़ की डाली छटाई, 11 केवी जम्पर, पुराने पोर्सलीन इंसुलेटर को बदलने, ट्रांसफार्मर का अर्थिंग, ए0बी0 स्वीच, कनेक्टर, इत्यादि का मरम्मती) कार्य किया जाएगा। इस कारण निम्न फीडरों से विद्युत आपूर्ति सुबह 6.00 बजे से दोपहर 11.00 बजे तक बंद रहेंगें।
इसे भी पढ़ें :-Vande Bharat Train: 8 कोच वाले वंदे भारत ट्रेन का रैक पहुंचा पटना जंक्शन, रांची और पटना के बीच जल्द चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस
निम्न फीडरों में कार्य होंगे
1. 11 केवी नामोटोला फीडर
2. 11 केवी सुंदर नगर फीडर
3. 11 केवी डिकोस्टा फीडर
4. 11 केवी मणिफीट फीडर
5. 11 केवी न्यू बिरसानगर फीडर
इसे भी पढ़ें :- Jamshedpur News: जे बी वी एन एल के महाप्रबंधक श्रवण कुमार से पूर्व विधायक सह भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने की मुलाकात
प्रभावित क्षेत्र
सुंदरनगर, कदम डीह, खुखराडीह, गोराडीह, केरो, हितकु, रुगरीडीह, बयांगबिल, पुरिहासा, कूदादा, मर्चागोडा, लयलम, नंदुप, निलडूंगरी, तुरामदिह, नामोटोला, कुमहारटोला, डोमन सिंह कॉलोनी, अग्रवाल कॉलोनी, दुखु टोला, हलुड़बनी मैन रोड, डिकोस्टा रोड, गौशाला नाला रोड, नया बाजार, नया बस्ती, गौशाला गौशाला चौक, शफीगंज मुहल्ला, नया बस्ती, बजरंग टेकरी, चौक बाजार,
लक्ष्मी नगर, प्रेम नगर, बाबा कुटी , भक्तिनगर, ग्वाला बस्ती, लाल बाबा, मनिफिट बाजार, आजाद बस्ती, जेमको,
ओम नगर, लालटाँर, भारत गैस गोडाउन, ईडन स्कूल, शांति भेली, सनातन महतो भट्ठा के आसपास, डुंगरी टोला इत्यादि।
Comments are closed.