JAMSHEDPUR-अंगदान व नेत्रदान जागरूकता हेतु पोस्टर लाॅन्च, हस्ताक्षर अभियान आज से
कविता अग्रवाल ने दी देहदान देने की घोषणा
जमशेदपुर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा आयोजित किये गये पांच दिवसीय योग शिविर के समापन पर गुरूवार की शाम को काशीडीह चन्द्रबली उद्यान परिसर में जीते जी रक्तदान एवं मरने के बाद अंगदान-देहदान से संबंधित जानकारी हेतु एक कार्यकम का आयोजन किया गया।
मौके पर बतौर अतिथि भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़गी, मारवाड़ी सम्मेलन के वरीय प्रांतीय उपाध्यक्ष अशोक भालोटिया, जिला मारवाड़ी सम्मेलन के महामंत्री अरूण गुप्ता, डॉक्टर अजय अग्रवाल, डॉक्टर रवि दौलत एवं दिनेश मुन्ना अग्रवाल आदि मंच पर उपस्थित थे। सभी अतिथियों को तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया गया। अतिथियों ने अंगदान एवं नेत्रदान करने के लिए जागरूकता हेतु पोस्टर लाॅन्च किया।
इससे पहले कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शाखा अध्यक्ष मनीषा संघी ने कहा कि शुक्रवार 25 जून से शाखा की सदस्यों द्धारा अंगदान एवं नेत्रदान करने के लिए हस्ताक्षर अभियान के साथ फाॅर्म भराया जायेगा। कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए शाखा सचिव कविता अग्रवाल ने अपना देहदान देने की घोषणा की।
अतिथियों ने कहा कि चिकित्सा जगत के लिए मृतदेह अमूल्य है, सिर्फ जनरल पढ़ाई लिखाई ही नहीं, आगे के शोध और जटिल ऑपरेशन में दिग्गज सर्जंस के लिए भी यह देह रोशनी का काम कर कई जिंदगियां बचाती है। देहदान नहीं होने का सीधा कारण जागरूकता की कमी को माना जा सकता है। सरकारी व निजी अस्पताल समेत हमस ब मिलकर देहदान को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता अभियान चलाएं, तो लाखों का भला हो सकता है। क्योंकि एक बॉडी से मेडिकल कॉलेज के 10 से 12 छात्रों को पढ़ाया जाता है। ऐसे भी कई उदाहरण सामने आएं है कि डॉक्टरों ने बॉडी पर प्रैक्टिकल कर जटिल ऑपरेशन को भी सफल कर दिखाया, इससे अब कई रोगियों की जान बचने लगी है। इसलिए रक्तदान, नेत्रदान की तरह ही देहदान को भी शहरवासियों को बढ़ावा देना होगा।
कार्यकम में प्रमुख रूप से समाजसेवी नन्द किशोर अग्रवाल, विजय आनन्द मूनका, उमेश शाह, सांवरमल अग्रवाल, जेपी अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, महेन्द्र अग्रवाल, नंद किशोर संघी, मोहित शाह, मोहित मूनका, नितेश अग्रवाल, पिंटू अग्रवाल, कमल अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, अशुतोष अग्रवाल, बबलू अग्रवाल, घनश्याम अग्रवाल, नीरज संघी, नितेश, मधुर अग्रवाल, संजय झाझरिया, लखन मूनका आदि मौजूद थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कोषाध्यक्ष मुस्कान अग्रवाल, संयोजक रेखा अग्रवाल प्रांतीय सयोजक पींकी छावछरिया वर्षा चैधरी, कविता चैधरी, खुशवू, माया, स्वति, रूचि, बबीता, ज्योति, श्रुति, कविता, सोनू, उषा, रेश्मी, पिंकी, सुमन, रेखा आदि का योगदान रहा।
Comments are closed.