जमशेदपुर। सिने तारिका माधुरी दीक्षित के फैन पप्पू सरदार ने शनिवार की सुबह भाई-बहन के पवित्र प्रेम के त्योहार रक्षाबंधन के अवसर पर सुंदरनगर स्थित चेशायर होम में रहने वाले सभी विशेष बच्चों एवं सिस्टरों से राखी बंधवायी। उनके बीच उपहार एवं मिठाइयां बांटकर खुशियां मनायी। पप्पू ने बताया कि रक्षाबंधन का त्योहार परिवार, समाज, देश और विश्व के प्रति हमें अपने कर्तव्य निर्वहन के लिए जागरूक करता है । यह हमारे भीतर सामाजिकता का विकास करता है।
Comments are closed.