JAMSHEDPUR
माधुरी दीक्षित के फैन पप्पू सरदार हमेशा सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर भाग लेते हैं और अक्सर चर्चे में रहते हैं।पिछले दिनों जहां वे इस बात को लेकर चर्चे में थे कि अमेरिका के छात्र उन पर शोध करनेवाले हैं जिसे पुस्तक के रूप में प्रकाशित किया जाएगा वहीं पप्पू सरदार ने पत्रकार से लेखिका बनी अन्नी अमृता की पुस्तक “ये क्या है” की कुछ प्रतियां खरीदकर उनका उत्सावर्द्धन किया।पप्पू सरदार स्वयं इस बात से हर्षित हैं कि उन पर पुस्तक लिखी जा रही है , ऐसे में वे “ये क्या है” की प्रतियां खरीदकर हौसलाअफजाई करने के साथ साथ ये भी दर्शा रहे हैं कि वे पुस्तकों को कितनी अहमियत देते हैं। पप्पू सरदार की मशहूर चाट की दुकान में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं आते हैं, उन्हीं में से एक छात्रा को पप्पू सरदार ने अन्नी अमृता की पुस्तक “ये क्या है “भेंट कर दी।उसके अलावा पास के एक मशहूर ज्वेलरी के बड़े शो रूम के मैनेजर और एक महिला स्टाफ को भी “ये क्या है”भेंट कर दी।ये उनलोगों के लिए किसी सरप्राईज़ से कम नहीं था क्योंकि वे लोग पुस्तक प्रेमी हैं।कुछ किताबें पप्पू सरदार ने अपनी दुकान में रखी हैं।
बकौल पप्पू सरदार “”अन्नी बहन ने पत्रकारिता में एक अलग मुकाम बनाया है और हमेशा मेरा सहयोग किया है।मीडिया के प्यार की बदौलत हमने बहुत ऊंचाई पाई है और मेरा ये फर्ज़ है कि मैं अपनी बहन का उत्साहवर्द्धन करूं।”
पत्रकार अन्नी अमृता ने पप्पू सरदार का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि पप्पू सरदार एक ऐसी हस्ती है जिसे आज हर कोई पहचानता है और ऐसे शख़्स द्वारा किताब खरीदना जाना फक्र की बात है।इससे आगे और भी लिखते रहने की प्रेरणा मिलती है।
Comments are closed.