Jamshedpur News:महिला दिवस विशेष -जमशेदपुर में पहली बार महिला संसद सत्र का हुआ आयोजन, नेचर और ब्लू मून फाउंडेशन ने किया आयोजन
जमशेदपुर.
बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन सभागार में महिला दिवस पर महिला संसद सत्र का आयोजन किया गया जहाँ कृत्रिम तौर पर पूरे संसद के दृश्य को दर्शाया गया.महिलाओं को सशक्त बनाने और आने वाले दिनों मे महिलाओं को सक्रिय राजनीति में शामिल होने को लेकर प्रेरित करने हेतु इसका आयोजन किया गया.जमशेदपुर में पहली बार इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
दो दिवसीय इस आयोजन का थीम महिला आरक्षण बिल रखा गया है. इस सत्र में तमाम सदस्य महिलाएं हैं. यहाँ पक्ष और विपक्ष दोनों ही मौजूद हैं जो सदन में महिला आरक्षण बिल पर बहस भी कर रहे हैं. पूरा दृश्य वास्तविक संसद की तरह दर्शाया गया, जहाँ सभापति भी मौजूद रहे. आयोजन समिति की अध्यक्ष डॉ कविता परमार ने कहा कि महिलाओं को समर्पित यह प्रयास पहली बार किया गया है, ताकि महिलाएं सक्रिय राजनीति को समझें और उसकी विस्तृत जानकारी हासिल करें. साथ ही आगे वे खुद सक्रिय राजनीति मे शामिल होकर देश की प्रगति को गति दे सकें. मौके पर मौजूद समाजसेवी पूर्बी घोष ने संस्था के प्रयासों की भूरी भूरी प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि यह एक अनोखा और सार्थक प्रयास है जिससे नई पीढ़ी की महिलाएं खुद को तैयार कर सकती हैं और सक्रिय राजनीति मे अपनी अहम् भूमिका निभा सकती हैं.कार्यक्रम में विधायक सरयू राय और पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी समेत अन्य लोग मौजूद रहे.
Comments are closed.