जमशेदपुर : हर साल की भाँति इस साल भी भारतीय युवा कांग्रेस के पूर्व नगर अध्यक्ष स्वर्गीय प्रदीप मिश्र का शहादत दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया. यह आयोजन प्रदीप मिश्र वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से किया गया. संस्था के सदस्यों की उपस्थित में सभी अतिथियों एवं गणमान्य लोगों ने टाटानगर स्टेशन के निकटस्थ स्वर्गीय प्रदीप मिश्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
सभी उपस्थित लोगों ने स्वर्गीय प्रदीप मिश्र को याद करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया. युवा कांग्रेस के नगर अध्यक्ष रहते हुए उनके कार्यकाल को और उनके संगठन चलाने की अनुभव की सराहना की और उनसे सीखने की बात कही. कार्यक्रम में अध्यक्ष परमात्मा मिश्रा, जोगी मिश्रा, ज्योति कुमार मिश्र, मालखान दूबे, श्रीकान्त मिश्रा, अजय पांडेय, महेश खिरवाल, सरदार सैलेंद्र सिंह, राजा ओझा, बी डी सिंह, मुन्ना मिश्रा, मुकेश, मिक्की सोनकर समेत कई लोग उपस्थित थे.
Comments are closed.