Jamshedpur News:महाराणा ग्लोबल एसोसिएशन नॉर्थ अमेरिका और वीरांगना के शिविर में 300 से ज्यादा स्कूली बच्चों और ग्रामीणों के दांतों की जांच
*आसनबनी उच्च विद्यालय में हुआ आयोजन
जमशेदपुर : महाराणा ग्लोबल एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका और अंतर्राष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में कांदरबेड़ा स्थित आसनबनी उत्क्रमित उच्च विद्यालय में अवध डेंटल कॉलेज के सौजन्य से निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया l शिविर में उद्घाटनकर्ता पूर्व विधायक सह भाजपा के वरिष्ठ नेता अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह, मुख्य अतिथि के रुप में महाराणा ग्लोबल एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका की संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती रंभा सिंह, और विशिष्ट अतिथि के रुप में ग्लोबल एसोसिएशन के संरक्षक कुमार अजय सिंह उपस्थित थे l आयोजन की अध्यक्षता अंतर्राष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना फाउंडेशन के संस्थापक सह मुख्य संरक्षक डा एम एस सिंह मानस ने की l स्वागत भाषण आसनबनी उच्च विद्यालय की प्रिंसिपल लीना दास ने किया l इस दौरान पूर्व विधायक मलखान सिंह ने अंतरराष्ट्रीय वीरांगना फाउंडेशन की ओर से अमेरिका से रंभा सिंह एवं कुमार अजय सिंह का स्वागत एवं सम्मान किया l इस मौक़े पर अरबिंद सिंह कहा की जरूरतमंदों की सेवा में अंतरराष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना फाउंडेशन सदैव आगे रहा है उन्होने आसनवनी विद्यालय को भी हर संभव मदद करने का भरोसा दिया l
अमेरिका से आई महाराणा ग्लोबल एसोसिएशन की संस्थापक अध्यक्ष रंभा सिंह ने जरूरतमंद बच्चों की निःशुल्क दांतों की जांच पर खुशी प्रकट करते हुए कहा आदीवासी संस्कृति में अपनापन ईमानदारी और प्रकृति का हर रूप सन्निहित है l अमेरिका से पधारे कुमार अजय सिंह ने कहा की इस विद्यालय के सभी बच्चों को स्कूल बैग जल्दी ही भिजवा दिया जायेगा l
आयोजन में वीरांगना प्रभा सिंह, मुदिता सिंह, सुषमा सिंह, कमलेश सिंह, सरोज सिंह, एडवोकेट दीपा सिंह, सुनंदा सिंह, माधवी सिंह , शशिप्रभा सिंह, पूर्णीमा सिंह, कंचन सिंह, प्रतिमा सिंह, प्राची सर्वप्रिय, एसपी सिंह, डीके सिंह आदि उपस्थित थे l आसनबनी उच्च विद्यालय की ओर से प्रिंसिपल लीना दास, रजनी कुमारी, अनिता कुमारी, विजय तिवारी, तरनी प्रसाद साहू, अवध डेंटल कालेज की ओर से डा पायल, डॉ प्रियंका, डा कीर्ति, डा अन्वेषा और डा अप्रतिम ने स्कूली बच्चों और ग्रामीणों के दांतों की चिकित्सकीय जांच की l
Comments are closed.