
जमशेदपुर।

टाटा स्टील ( TATA STEEL) प्रबंधन ने नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड( Neelachal Ispat Nigam Limited) में जूनियर इंजीनियर की बहाली की खबर को गलत बताया है। इसको लेकर टाटा स्टील की ओर से रिलीज जारी कर इसका खंडन किया गया है। टाटा स्टील की ओर से जारी रिलीज में बताया गया है कि नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड ( Neelachal Ispat Nigam Limited) (NINL) के संज्ञान में आया है कि कंपनी में नियुक्ति अभियान से जुड़ी भ्रामक जानकारियां सोशल मीडिया और कुछ समाचार माध्यमों ( बिहार झारखंड न्यूज नेटवर्क को छोड़कर) में प्रसारित हो रही है। हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि यह खबरें पूरी तरह से झूठी और गुमराह करने वाली है। Neelachal Ispat Nigam Limited (NINL) ने न तो ऐसी किसी नियुक्ति प्रक्रिया को मंजूरी दी है और न ही किसी थर्ड-पार्टी एजेंसी को इस कार्य के लिए अधिकृत किया है।
टाटा प्रबंधन ने लोगो से अपील की हैं कि ऐसे झूठे दावों से सावधान रहें और किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचना का शिकार न बनें।
बता दें कि नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड कंपनी में नियुक्ति अभियान से जुड़ी भ्रामक जानकारियां सोशल मीडिया और कुछ समाचार माध्यमों ( www.biharjharkhandnewsnetwork को छोड़कर)में प्रसारित हो रही हैं।