जमशेदपुर। इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर ज़ेस्ट द्धारा अध्यक्ष प्रीति गोयल के नेतृत्व में आज सोनारी स्थित जीविका के विशेष बच्चों के लिए खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों को प्रोत्साहित करना और उन्हें अपनापन महसूस कराना था। क्लब की सदस्याओं ने बच्चों के साथ समय बिताया, जिससे बच्चों को प्यार और समर्थन का एहसास हुआ। क्लब की ओर से सभी बच्चों को खाद्य सामग्री और मोज़े भेंट किए गए। क्लब की इस पहल से बच्चों में उत्साह और खुशी की लहर दौड़ी, जिससे उनका आत्मविश्वास भी बढ़ा। इनर व्हील क्लब का यह मानवीय प्रयास सराहनीय रहा। इस आयोजन को सफल बनाने में निवर्तमान अध्यक्ष निशा गाड़िया, सचिव कविता मकानी, अमृता सहित अन्य सदस्याओं का विशेष सहयोग रहा।
Comments are closed.